'Baaghi 4' released: Tiger Shroff-Sanjay Dutt's action and emotion blast, know what the story is like
अर्सला खान/नई दिल्ली
टाइगर श्रॉफ की मशहूर एक्शन फ्रेंचाइज़ी की चौथी किस्त ‘बाग़ी 4’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. निर्देशक ए. हर्षा की इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू अहम भूमिकाओं में हैं. सोशल मीडिया पर फैंस ने फिल्म को ‘पैसा वसूल’ बताया है, वहीं क्रिटिक्स ने इसके एक्शन की तारीफ करते हुए कहानी को मिला-जुला रिस्पॉन्स दिया है.
फिल्म की कहानी रॉनी (टाइगर श्रॉफ) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ट्रेन हादसे के बाद सात महीने कोमा में रहने के बाद जागता है। उसके साथ हैलुसीनेशन (भ्रम) जैसी रहस्यमय घटनाएं होने लगती हैं। रॉनी को एक लड़की आलिशा (हरनाज संधू) दिखाई देती है, जबकि आसपास के लोग उसे भ्रम मानते हैं। इस बीच उसके भाई जीतू (श्रेयस तलपड़े) और प्रातिक्षा (सोनम बाजवा) उसकी जिंदगी में भावनात्मक मोड़ लाते हैं. कहानी के दूसरे हिस्से में रॉनी का सामना खतरनाक विलेन “चाको” (संजय दत्त) से होता है, जिससे फिल्म एक हिंसक और थ्रिलिंग दिशा पकड़ती है.
कैसी है कहानी?
फिल्म के एक्शन सीक्वेंस, टाइगर श्रॉफ के स्टंट्स और संजय दत्त के खलनायक वाले अंदाज ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया है. हालांकि 157 मिनट की लंबी रनटाइम, कहानी की गहराई की कमी और ज़्यादा हिंसा को लेकर कुछ दर्शक और समीक्षक निराश भी हुए हैं..
ट्विटर पर फैंस ने टाइगर श्रॉफ की इंटेंस परफॉर्मेंस को सराहा और कहा कि यह फ्रेंचाइज़ी के फैंस के लिए जरूर देखने लायक है. क्रिटिक्स के मुताबिक, फिल्म एक्शन और इमोशन का मिक्स तो है लेकिन इसकी स्क्रिप्ट में कसावट और VFX में नयापन चाहिए था.
फिलहाल ‘बाग़ी 4’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग के साथ चल रही है और माना जा रहा है कि यह फ्रेंचाइज़ी के लिए फिर से बड़ी कमाई कर सकती है.