नई दिल्ली
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की चौथी पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी और विख्यात अभिनेत्री सायरा बानो ने सोमवार को एक बेहद भावुक संदेश साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने दिलीप साहब की यादों को ताजा करते हुए कुछ तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए।
सायरा बानो ने लिखा, “साहब की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती। फिर भी, मैं अब भी सोच में, स्मृति में और जीवन में उनके साथ हूं। इस जीवन में और अगले जीवन में भी मेरी आत्मा ने उनकी अनुपस्थिति में उनके साथ चलना सीख लिया है। हर साल यह दिन मुझे उनकी यादों को फूलों की तरह सहेजते हुए पाता है।”
उन्होंने दिलीप कुमार को न केवल एक महान कलाकार, बल्कि एक संवेदनशील और विनम्र इंसान के रूप में भी याद किया। उन्होंने कहा, “दिलीप कुमार छह पीढ़ियों के कलाकारों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहे हैं और भविष्य के कलाकारों के लिए भी वे एक मार्गदर्शक की तरह हैं।”
अपनी पोस्ट में बानो ने एक खास याद का जिक्र करते हुए लिखा, “मुझे एक शाम खास तौर पर याद है, जब हमारे घर में शास्त्रीय संगीत की महफिल सजी थी और साहब चुपचाप एक कोने में आराम की तलाश में चले गए थे। वह हर साधारण पल को भी खास बना देते थे। हर पल, हर सुर, हर नजर में उन्होंने कुछ अमूल्य छोड़ दिया — एक ऐसा प्यार जो आज भी ठहरा हुआ है।”
सायरा बानो ने अंत में लिखा, “दिलीप साहब हमेशा रहेंगे। वह समय से परे, जीवन से परे रहेंगे। अल्लाह उन्हें हमेशा अपनी रोशनी और रहमत में रखे। आमीन।”
गौरतलब है कि सायरा बानो और दिलीप कुमार ने 11 अक्टूबर 1966 को शादी की थी। हिंदी सिनेमा के इस बेहतरीन अभिनेता का निधन 7 जुलाई 2021 को मुंबई के एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद 98 वर्ष की आयु में हुआ था।