‘मर्दानी 3’ की रिलीज डेट की खुलासा, एक्शन से भरपूर है रानी मुखर्जी की ये फिल्म

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 22-04-2025
Rani Mukerji starrer 'Mardaani 3' will release on February 27 next year
Rani Mukerji starrer 'Mardaani 3' will release on February 27 next year

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली


रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म ‘मर्दानी 3’ 27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म ‘मर्दानी’ शृंखला की तीसरी फिल्म होगी जिसकी पहली दो फिल्में 2014 और 2019 में रिलीज हुई थीं. 

इस फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला कर रहे हैं जो "बैंड बाजा बारात", "गुंडे", "सुल्तान", "जब तक है जान" और "टाईगर 3" जैसी यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) की फिल्मों के सहायक निर्देशक के रूप में जाने जाते है. ‘मर्दानी 3’ में रानी मुखर्जी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॅाय की भूमिका में नजर आएंगी. 
 
वाईआरएफ फिल्म्स ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इसकी घोषणा की.इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘‘मर्दानी 3 के लिए उल्टी गिनती शुरु हो गई है. होली पर अच्छाई बुराई से लड़ेगी क्योंकि शिवानी शिवाजी रॅाय 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी.’’ ‘मर्दानी-3’ की पटकथा आयुष गुप्ता ने लिखी है जो ‘द रेलवे मेन’ की स्क्रिप्ट भी लिख चुके हैं. 
 
‘मर्दानी’ और ‘मर्दानी 2’ रही हिट

रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी’ साल 2014 में रिलीज हुई थी. 20 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 59.30 करोड़ रुपये कमाकर हिट साबित हुई. वहीं 2019 में आई ‘मर्दानी 2’ ने 67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस फिल्म का बजट 27 करोड़ रुपये था.