उल्लू ऐप ने विवाद के बाद एजाज खान के रिएलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ की स्ट्रीमिंग रोकी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 02-05-2025
Ullu app stops streaming Ajaz Khan reality show 'House Arrest' after controversy
Ullu app stops streaming Ajaz Khan reality show 'House Arrest' after controversy

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली


 

उल्लू ऐप ने विवादास्पद कंटेंट को लेकर छिड़े विवाद के बाद अभिनेता एजाज खान के रिएलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ की स्ट्रीमिंग रोक दी और पिछले सभी एपिसोड हटा दिये.
 
उल्लू ऐप पर शुक्रवार को ढूंढने पर ‘हाउस अरेस्ट’ शो का कोई परिणाम नहीं मिला. शो को लेकर विवाद उस समय हुआ जब एक वीडियो क्लिप में एजाज खान को महिला प्रतियोगियों पर कैमरे के सामने अंतरंग और अनुचित हरकतें करने के लिए दबाव डालते हुए देखा गया. इस क्लिप के वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा बढ़ गया.
 
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने शुक्रवार को विवाद पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उल्लू ऐप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विभु अग्रवाल और ‘बिग बॉस’ के पूर्व प्रतिभागी खान को तलब किया तथा शो के कंटेंट की कड़ी निंदा की. दोनों को नौ मई को आयोग के समक्ष पेश होने को कहा गया है. ‘हाउस अरेस्ट’ 11 अप्रैल से उल्लू ऐप पर दिखाया जा रहा था.