Parag Tyagi wrote an emotional post six days after the death of his wife Shefali Jariwala
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के अचानक निधन को छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन उनके चाहने वालों के लिए यह दुख अब भी ताजा है. सबसे गहरा आघात उनके पति पराग त्यागी को लगा है, जिन्होंने पहली बार सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट साझा किया है. यह संदेश न सिर्फ उनके प्यार की गहराई को दिखाता है, बल्कि शेफाली की एक अद्भुत इंसान के रूप में पहचान को भी उजागर करता है.
पराग ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "शेफाली, मेरी परी – हमेशा के लिए 'कांटा लगा' – वो सिर्फ एक चेहरा नहीं थी, उससे कहीं ज्यादा थी। वह आग थी, लेकिन उस आग में भी गरिमा और शांति थी। शार्प, फोकस्ड और अपने इरादों में अडिग।"
उन्होंने बताया कि शेफाली अपने जीवन को संपूर्णता और उद्देश्य के साथ जीती थीं. अपने करियर से लेकर अपने शरीर और आत्मा तक, वह हर स्तर पर खुद को पूरी ईमानदारी और समर्पण से पोषित करती थीं.
पराग ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा, "वो सिर्फ एक स्टार नहीं थी. वो निस्वार्थ प्रेम की प्रतिमा थी। वह सबकी मां जैसी थी – हमेशा दूसरों को खुद से पहले रखने वाली। उसकी मौजूदगी अपने आप में एक सुकून थी."
शेफाली को याद करते हुए उन्होंने उनके सभी रिश्तों की गर्मजोशी को भी छुआ. "वो एक प्यारी बेटी थीं, समर्पित और स्नेही पत्नी, हमारे डॉगी सिम्बा की सबसे अच्छी मां, एक सुरक्षात्मक बहन और मासी, और एक वफादार दोस्त – जिसने हर रिश्ते को पूरी ईमानदारी और साहस से निभाया."
पराग के इस पोस्ट ने हजारों फैंस और दोस्तों को भावुक कर दिया है। कमेंट सेक्शन में लोग शेफाली के लिए दुआएं और पराग के लिए हिम्मत भेज रहे हैं.
27 जून को शेफाली जरीवाला का आकस्मिक निधन हुआ था, जिससे टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी। ‘कांटा लगा’ गाने से पहचान बनाने वाली शेफाली ने अभिनय और मॉडलिंग दोनों क्षेत्रों में शानदार पहचान बनाई थी. उनके जाने के बाद भी उनकी मुस्कान, उनका अंदाज़ और उनका ज़िंदादिल स्वभाव उनके चाहने वालों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा.