गणेश चतुर्थी : सोनू सूद, अंकिता लोखंडे समेत कई बॉलीवुड सितारों ने बप्पा का किया स्वागत

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 27-08-2025
On the eve of Ganesh Chaturthi, many Bollywood stars including Sonu Sood, Ankita Lokhande welcomed Bappa
On the eve of Ganesh Chaturthi, many Bollywood stars including Sonu Sood, Ankita Lokhande welcomed Bappa

 

मुंबई

गणेश चतुर्थी का पर्व बस एक दिन दूर है और पूरे देश के साथ-साथ फिल्म नगरी मुंबई में भी उत्साह चरम पर है। बॉलीवुड सितारे भी बप्पा के आगमन से बेहद खुश नज़र आए और श्रद्धा-भक्ति के साथ अपने घरों में गणपति की स्थापना की।

सोनू सूद का संदेश

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने मंगलवार को अपने घर गणपति बप्पा की प्रतिमा का स्वागत किया। पूजन-अर्चन के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,“बहुत उत्साहित हूं। बप्पा सबको आशीर्वाद देंगे, सबको खुश रखें। मेरी ओर से सभी को गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं।”

भारती सिंह का पारिवारिक उत्सव

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने बेटे लक्ष्य के साथ घर पर गणपति की स्थापना की। पूजा के बाद परिवार ने सड़क पर नाच-गाकर उत्सव मनाया।
भारती ने खुशी जताते हुए कहा,“मेरे बेटे को हर त्योहार बहुत पसंद है—होली हो, दिवाली या गणेश चतुर्थी। उसकी वजह से हमारे घर का माहौल और भी ज्यादा रंगीन और खुशहाल हो जाता है।”

अंकिता लोखंडे की आस्था

अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने भी पूरे जोश के साथ बप्पा को घर लाया और “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे लगाए।उन्होंने कहा,“हर साल गणेश चतुर्थी का मुझे बेसब्री से इंतजार रहता है। मैं हर त्योहार से जुड़ी हूं। मेरी यही प्रार्थना है कि गणपति बप्पा सबको स्वास्थ्य और खुशियां दें।”

शक्ति आनंद और साईं देओधर

अभिनेता शक्ति आनंद और उनकी पत्नी साईं देओधर ने भी मंगलवार को अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना की।


उत्सव का महत्व

गणेश चतुर्थी, भाद्रपद मास की शुक्ल चतुर्थी से प्रारंभ होकर अनंत चतुर्दशी तक मनाया जाने वाला दस दिवसीय पर्व है। इसे विनायक चतुर्थी या विनायक चविथि भी कहा जाता है।
यह पर्व भगवान गणेश की पूजा को समर्पित है, जिन्हें ‘नई शुरुआत का देवता’, ‘विघ्नहर्ता’ और ‘बुद्धि एवं विवेक के देवता’ माना जाता है।

विशेषकर महाराष्ट्र और मुंबई में इस पर्व की भव्यता देखते ही बनती है, जहां लाखों भक्त पंडालों और मंडलों में बप्पा के दर्शन करने पहुंचते हैं। लोग घरों में मूर्तियां स्थापित करते हैं, व्रत रखते हैं, स्वादिष्ट व्यंजन बनाते हैं और पूरे उत्साह से त्योहार का आनंद लेते हैं।