सिर्फ़ जन्म देने से कोई अपना नहीं हो जाता', संजय दत्त की बेटी त्रिशाला की पोस्ट ने मचाया बवाल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 27-08-2025
'Just by giving birth, someone does not become your own' - Sanjay Dutt's daughter Trishala's post created a stir
'Just by giving birth, someone does not become your own' - Sanjay Dutt's daughter Trishala's post created a stir

 

नई दिल्ली

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से अचानक हलचल मचा दी है। कुछ ही हफ़्ते पहले अपना जन्मदिन मनाने वाली त्रिशाला ने एक ऐसा संदेश साझा किया, जिसे देखकर लोगों ने अंदाज़ा लगाया कि शायद स्टार परिवार के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है।

त्रिशाला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कार्ड शेयर किया, जिस पर लिखा था –
"सिर्फ़ इसलिए कि कोई खून का रिश्ता रखता है, इसका मतलब यह नहीं कि वह आपकी ज़िंदगी में जगह पाने का हक़दार है। कभी-कभी ‘परिवार’ के नाम पर ऐसे लोग भी होते हैं जो आपकी मानसिक शांति छीन लेते हैं। हर इंसान को हक़ है कि वह अपनी मानसिक सेहत को प्राथमिकता दे और चाहे तो रिश्तों से दूरी बना ले या उन्हें पूरी तरह ख़त्म कर दे।"

इसके साथ ही पोस्ट में यह भी लिखा गया था कि “परिवार का मतलब दुर्व्यवहार, दोषारोपण या चोट पहुँचाने का अधिकार नहीं है। जो लोग आपको तकलीफ़ देते हैं, उन्हें ज़िंदगी में रहने का कोई हक़ नहीं, चाहे वे आपके कितने ही क़रीबी क्यों न हों।”

इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया। कई लोग इसे सीधे संजय दत्त के परिवार से जोड़ रहे हैं और कयास लगा रहे हैं कि क्या त्रिशाला ने अपने पिता या अन्य रिश्तेदारों पर परोक्ष रूप से निशाना साधा है।

गौरतलब है कि संजय दत्त हाल ही में 29 जुलाई को 66 वर्ष के हुए थे। इस अवसर पर त्रिशाला ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी थीं। वहीं, अभिनेता ने भी 10 अगस्त को अपनी बेटी के जन्मदिन पर उसे बधाई दी थी।

त्रिशाला दत्त, संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं। वर्ष 1996 में ऋचा शर्मा का ब्रेन ट्यूमर से निधन हो गया था। त्रिशाला इस समय अमेरिका में रहती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट्स के ज़रिए सुर्ख़ियाँ बटोरती रहती हैं।