"सैयारा" का पुराना वर्जन हुआ वायरल, फैंस को आई किशोर कुमार की याद

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-07-2025
Old version of 'Saiyara' goes viral, fans remember Kishore Kumar
Old version of 'Saiyara' goes viral, fans remember Kishore Kumar

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

फिल्म एक था टाइगर का लोकप्रिय रोमांटिक गीत "सैयारा" एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, लेकिन इस बार वजह है इसका एक पुराना वर्जन, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वर्जन किशोर कुमार की आवाज़ में नहीं है, लेकिन इसकी मेलोडी और अंदाज़ ने लाखों संगीत प्रेमियों को गोल्डन एरा की याद दिला दी.
 
फैंस ने इस वर्जन को सुनते ही गायक किशोर कुमार को याद किया और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे। ट्विटर (अब एक्स), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर "#KishoreKumar" और "#OldIsGold" जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं.
 
हालांकि, “सैयारा” मूल रूप से 2012 में सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म एक था टाइगर का गाना है, जिसे इरशाद कामिल ने लिखा और मोहन कन्नन व सुनिधि चौहान ने गाया था, लेकिन वायरल हो रहा वर्जन एक इंडिपेंडेंट म्यूज़िक प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसमें संगीत और वाद्ययंत्रों का इस्तेमाल बिल्कुल 70-80 के दशक के अंदाज़ में किया गया है.
 
फैंस ने कहा कि यह गाना अगर किशोर कुमार के दौर में बना होता, तो वह निश्चित ही इसे अपनी खास शैली में अमर बना देते। एक यूज़र ने लिखा, “ये वर्जन सुनकर लगा जैसे किशोर दा वापस आ गए हों. हर शब्द में आत्मा बसती है.” एक अन्य ने लिखा, “किशोर कुमार की कमी हमेशा खलेगी. इस गाने ने उनकी यादें ताज़ा कर दीं.
 

 
गौरतलब है कि किशोर कुमार न केवल एक बेमिसाल गायक थे, बल्कि उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक नई संगीत भाषा दी. उनकी आवाज़ में वो जादू था जो हर पीढ़ी को जोड़ता है — और शायद यही वजह है कि आज भी जब कोई गाना पुराने स्टाइल में बनता है, तो सबसे पहले लोग किशोर दा को ही याद करते हैं.
 
"सैयारा" के इस वर्जन की लोकप्रियता यह भी साबित करती है कि शास्त्रीय और मेलोडियस संगीत का जादू आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है — और यह विरासत कभी फीकी नहीं पड़ेगी.