मुक्काबाज़ फेम अभिनेता विनीत कुमार सिंह और पत्नी रुचिरा के घर बेटे का जन्म

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 27-07-2025
Mukkabaaz fame actor Vineet Kumar Singh and wife Ruchira blessed with a son, shared their happiness on social media
Mukkabaaz fame actor Vineet Kumar Singh and wife Ruchira blessed with a son, shared their happiness on social media

 

मुंबई
 

'मुक्काबाज़' से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले अभिनेता विनीत कुमार सिंह और उनकी पत्नी रुचिरा के घर बेटे का जन्म हुआ है। इस खुशखबरी की जानकारी कपल ने रविवार को एक साझा इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए दी।

पोस्ट में लिखा गया —"ईश्वर की कृपा अपार है! दुनिया ज़रा संभल जा, सबसे छोटा सिंह आ चुका है और आते ही दिल और दूध की बोतलें चुरा रहा है। इस अनमोल खुशी के लिए भगवान का शुक्रिया! – रुचिरा और विनीत।"

जैसे ही इस जोड़े ने बेटे के जन्म की घोषणा की, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। फिल्म इंडस्ट्री से भी कई सेलेब्रिटीज़ ने उन्हें शुभकामनाएं भेजीं।

अभिनेता विक्रांत मैसी ने लिखा, “बहुत-बहुत बधाई भाई साहब।”मनोज बाजपेयी ने कमेंट किया, “Congratulations @vineet_ksofficial।”

बता दें कि विनीत और रुचिरा के बेटे का जन्म 24 जुलाई 2025 को हुआ था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो विनीत को हाल ही में ‘जाट’ फिल्म में उनके दमदार अभिनय के लिए सराहा गया, जिसमें सनी देओल और रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा प्राइम वीडियो की सीरीज़ ‘रंगीण’ में भी उनके अभिनय को काफी तारीफ़ मिल रही है।