मिस इंटरनेशनल इंडिया 2025 रूश सिंधु का नागपुर में भव्य स्वागत

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 13-09-2025
Miss International India 2025 Rush Sindhu received a grand welcome in Nagpur
Miss International India 2025 Rush Sindhu received a grand welcome in Nagpur

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

हाल ही में मिस इंटरनेशनल इंडिया 2025 का ताज जीतकर लौटीं रूश सिंधु का शुक्रवार को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए परिवार, दोस्त और प्रशंसक फूलों, नारों और मुस्कुराहटों के साथ मौजूद थे.
 
मीडिया से बातचीत में रूश सिंधु ने कहा, “मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं. मैं बहुत खुश हूं. दुनिया भर से इतना समर्थन मिल रहा है...ताज पहनने के बाद यह पहली बार है जब मैं अपने परिवार से मिल रही हूं.
 
अपने सफर पर बात करते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि चुनौतियां हमेशा रहेंगी, लेकिन वह पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा, “चुनौतियां तो आती रहती हैं… मैं अपनी तरफ से 100% दे रही हूं. मैं बेहद आत्मविश्वास में हूं क्योंकि यह मिस इंटरनेशनल का 63वां संस्करण है, जो बहुत खास है और भारत के लिए बहुत फैन सपोर्ट है.
 
मिस इंटरनेशनल इंडिया 2025 का आयोजन जयपुर में हुआ था.
 
रूश सिंधु पेशेवर मॉडल होने के साथ-साथ लेखिका, मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता और टेडएक्स स्पीकर भी हैं। उनके पास पत्रकारिता की डिग्री और आईएनआईएफडी से फैशन डिजाइन का प्रमाणपत्र है.
 
अब वह इस साल नवंबर में जापान में होने वाली 63वीं मिस इंटरनेशनल 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.