नई दिल्ली
मशहूर गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, जिसके बाद सिख संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) ने उन्हें धमकी दी है।
संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि दिलजीत ने माफी नहीं मांगी, तो 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाला उनका संगीत कार्यक्रम रद्द कर दिया जाएगा।
दिलजीत दोसांझ जल्द ही लोकप्रिय टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के एक विशेष एपिसोड में मेहमान के रूप में नजर आने वाले हैं। यह एपिसोड 31 अक्टूबर को प्रसारित होगा। शो की एक झलक सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें दिलजीत सेट पर पहुंचते ही अमिताभ बच्चन के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं।
महानायक के प्रति सम्मान जताने का यह दृश्य जहां दर्शकों को भावुक कर गया, वहीं सिख फॉर जस्टिस संगठन ने इसे आपत्तिजनक बताया। संगठन का कहना है कि दिलजीत द्वारा अमिताभ बच्चन के आगे झुकना 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों का अपमान है।दिलजीत दोसांझ की ओर से अभी तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।