कौन है टीम इंडिया के डॉक्टर रिजवान खान? जिन्होंने बचाई श्रेयस अय्यर की जान

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 29-10-2025
Who is Team India's doctor Rizwan Khan, who saved Shreyas Iyer's life?
Who is Team India's doctor Rizwan Khan, who saved Shreyas Iyer's life?

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर सिडनी वनडे मैच के दौरान घायल हो गए थे. मैच के बीच जब अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने की कोशिश की, तभी उन्हें गंभीर चोट लग गई. इसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया.हालत नाजुक होने के कारण उन्हें आईसीयू (गहन चिकित्सा कक्ष) में भर्ती करना पड़ा.
Posted by News24 Sports on Tuesday, October 28, 2025
 
इस पूरे दौरान टीम इंडिया के डॉक्टर रिजवान खान लगातार उनके साथ रहे और उनकी स्थिति पर नजर बनाए रखी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर खान की त्वरित कार्रवाई और मेडिकल सूझबूझ के चलते ही श्रेयस अय्यर की हालत ज्यादा बिगड़ने से बच गई. अब उनकी तबीयत में सुधार है और वे आईसीयू से बाहर आ चुके हैं.
 
कौन हैं डॉक्टर रिजवान खान?
 
डॉ. रिजवान खान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम के सदस्य हैं. वे पेशे से स्पोर्ट्स मेडिसिन फिजिशियन हैं और भारतीय टीम के साथ लगभग हर अंतरराष्ट्रीय दौरे पर मौजूद रहते हैं। उनका प्रमुख कार्य खिलाड़ियों को चोट और बीमारियों से बचाना, उनके वर्कलोड को मैनेज करना और फिटनेस पर लगातार नजर रखना है.
 
डॉ. रिजवान खान खिलाड़ियों के खानपान, दवाओं और रिकवरी से जुड़े सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान देते हैं. श्रेयस अय्यर की मौजूदा स्थिति में सुधार का बड़ा श्रेय भी उनकी मेहनत और समय पर दी गई मेडिकल सहायता को दिया जा रहा है.
 
टीम के सूत्रों के अनुसार, अय्यर अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और जल्द ही मैदान पर वापसी की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, बीसीसीआई ने भी डॉक्टर रिजवान खान की सतर्कता और पेशेवर जिम्मेदारी की सराहना की है, जिसने एक संभावित गंभीर स्थिति को समय रहते संभाल लिया.