शहीद दिवस : सरफरोशी की तमन्ना ... भगत सिंह की शहादत को सलाम करती फिल्में

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 22-03-2025
Martyr's Day: Sarfaroshi ki tamanna ... Films saluting Bhagat Singh's martyrdom
Martyr's Day: Sarfaroshi ki tamanna ... Films saluting Bhagat Singh's martyrdom

 

मुंबई. “सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है...” 23 मार्च का दिन जब देश के क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी. उनकी क्रांति और देशभक्ति को हर साल 23 मार्च के दिन शहीद दिवस के रूप में याद किया जाता है. भगत सिंह की शहादत को सलाम करती कई फिल्मों का निर्माण हो चुका है. यहां पढ़िए...

शहीद-ए-आजाद भगत सिंह:- क्रांतिकारी भगत सिंह की शहादत को सलाम करने वाली पहली फिल्म का निर्माण साल 1954 में हुआ था. जगदीश गौतम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिनेता प्रेम आबिद,स्मृति विश्वास, अशिता मजूमदार और जयराज मुख्य भूमिकाओं में थे.

शहीद भगत सिंह:- केएन बंसल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शहीद’ साल 1963 में रिलीज हुई थी. फिल्म में भगत सिंह का किरदार अभिनेता शम्मी कपूर ने निभाया था. फिल्म में प्रेमनाथ, अचला सचदेव भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

शहीद:- भगत सिंह पर बनी तीसरी फिल्म साल 1965 में रिलीज हुई थी, जिसमें अभिनेता मनोज कुमार ने भगत सिंह का किरदार निभाया था. एस राम शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था. फिल्म में शहीद राम प्रसाद 'बिस्मिल के लिखे गीतों को शामिल किया गया था. लता मंगेशकर, मुकेश, मोहम्मद रफी और मन्ना डे का गाना ए वतन, मेरा रंग दे बसंती चोला, पगड़ी संभाल जट्टा आज भी लोगों की जुबान पर है.

द लीजेंड ऑफ भगत सिंह:- भगत सिंह की शहादत को सलाम करती फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ में अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. दमदार डायलॉग्स और शानदार सितारों से सजी फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी. राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म में सुशांत सिंह,डी संतोष और अखिलेंद्र मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं.

23 मार्च 1931: शहीद:- बॉबी देओल स्टारर फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी. फिल्म में भगत सिंह के किरदार में बॉबी देओल थे. वहीं, उनके बड़े भाई सनी देओल चंद्रशेखर आजाद के किरदार में नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन गुड्डू धनोआ ने किया.