माधुरी दीक्षित के कनाडा दौरे पर विवाद: देरी और अव्यवस्था से नाराज़ हुए प्रशंसक

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 05-11-2025
Madhuri Dixit's Canada tour controversy: Fans upset over delays and chaos
Madhuri Dixit's Canada tour controversy: Fans upset over delays and chaos

 

नई दिल्ली

साठ वर्ष की उम्र पार कर चुकीं बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री माधुरी दीक्षित आज भी मंच पर अपनी अदाओं और नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं। उनकी खूबसूरती, व्यक्तित्व और समझदारी ने उन्हें हमेशा सुर्खियों में बनाए रखा है। हाल ही में कनाडा में उनका शो भी इन्हीं कारणों से चर्चा में था—लेकिन इस बार वजह कुछ अलग थी।

दरअसल, माधुरी अपने पहले शो के लिए समय पर नहीं पहुँचीं, जिसके बाद उनकी पेशेवरता पर सवाल उठने लगे। इस देरी के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। नाराज़ दर्शकों ने तो कॉन्सर्ट के बहिष्कार की मांग तक उठा दी।

सोशल मीडिया पर उनके कनाडा शो के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दर्शक साफ तौर पर गुस्से में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने आयोजकों से सवाल किया कि महँगे टिकट खरीदने के बावजूद उन्हें इतना लंबा इंतज़ार क्यों करना पड़ा? कुछ लोगों ने आयोजन को “बहुत खराब मैनेजमेंट” और “समय व पैसे की बर्बादी” बताया।

एक दर्शक ने व्यंग्य करते हुए लिखा, “कॉन्सर्ट के विज्ञापन में कहीं नहीं लिखा था कि माधुरी हर गाने पर दो सेकंड नाचेंगी और फिर बातें करेंगी! यह कैसा शो है?” कई अन्य प्रशंसकों ने भी शो को “बहुत निराशाजनक” बताया और टिकट रिफंड की मांग की।

सिर्फ़ माधुरी दीक्षित ही नहीं, बल्कि कार्यक्रम के आयोजकों पर भी अव्यवस्था और कुप्रबंधन के आरोप लगे हैं।

यह विवाद तब और बढ़ गया जब हाल ही में नेहा कक्कड़ के मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर भी इसी तरह के आरोप सामने आए थे। अब सबकी नज़रें इस बात पर हैं कि माधुरी दीक्षित की चुप्पी इस मामले को आगे किस दिशा में ले जाएगी।