मुंबई. बॉलीवुड कपल करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को 11साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर करीना ने पति सैफ के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. करीना ने 16अक्टूबर 2012को मुंबई के बांद्रा में सैफ के साथ शादी की थी. कपल के दो बेटे तैमूर और जहांगीर हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में दोनों वाइट में नजर आ रहे है. सैफ ने वाइट कुर्ता पायजामा और स्लीवलेस जैकेट पहनी हुई है. वहीं, करीना वाइट शर्ट और ब्लू फुल स्लीव्स जैकेट में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने बालों का जूड़ा बनाया हुआ है और पिज्जा स्लाइस का मजा ले रही हैं.
सैफ कैमरे के सामने मुस्कुरा रहे हैं और उन्होंने अपना एक हाथ करीना के कंधे पर रखा हुआ है. करीना ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''ये हम हैं, तुम, मैं और पिज्जा, फॉरएवर काइंड ऑफ लव, हैप्पी एनिवर्सरी हस्बैंड.''
करीना की कजिन रिद्धिमा कपूर साहनी ने कमेंट सेक्शन में लाल दिल वाला इमोजी शेयर किया. बेबो की खास फ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने लिखा, "हैप्पी एनिवर्सरी" संजय कपूर और महीप कपूर ने कहा: "हैप्पी एनिवर्सरी"
सैफ की पहली शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह से हुई थी. उनके दो बच्चे हैं- बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम. हालांकि, 2004 में यह जोड़ी अलग हो गई. वर्कफ्रंट की बात करें तो, सैफ को आखिरी बार 'आदिपुरुष' में लंकेश के रूप में देखा गया था. उनकी अगली तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म 'देवरा' है, जिसका निर्देशन कोराटाला शिवा ने किया है. इसमें एनटीआर जूनियर और जान्हवी कपूर हैं. करीना की अगली फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' और 'द क्रू' पाइपलाइन में हैं.
ये भी पढ़ें : मध्य पूर्व संकटः यह धार्मिक संघर्ष नहीं राजनीति है, मुस्लिम और यहूदी भाई-भाई हैं
ये भी पढ़ें : अपने ब्रश से रामलीला के पात्रों को जीवित करते हैं मेकअप आर्टिस्ट शमीम आलम