फिल्म इंडस्ट्री में करण जौहर को पूरे हुए 25 साल

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari • 3 d ago
फिल्म इंडस्ट्री में करण जौहर को पूरे हुए 25 साल
फिल्म इंडस्ट्री में करण जौहर को पूरे हुए 25 साल

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 
 
करण जौहर को फिल्में बनाते 25 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी 25 सालों की जर्नी शेयर करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है.
 
वीडियो के जरिए करण ने बताया है कि कल उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का फर्स्ट लुक भी देखने को मिलेगा.
 
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के तौर पर करण जौहर ने हिंदी सिनेमा को कुछ कुछ होता है, कभी अलविदा न कहना, माई नेम इस खान, कभी खुशी कभी गम, स्टूडेंट ऑफ द इयर, ए दिल है मुश्किल जैसी फिल्में दीं.
 
वीडियो में करण ने इन सभी फिल्मों से छोटी-छोटी क्लिप ली है और अपनी आवाज में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.
 
करण कह रहे हैं- आपके इसी प्यार ने इस नई प्रेम कहानी को पंख दिए हैं. एक ऐसी कहानी जिसमें प्यार का ऐसा सेलिब्रेशन है जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. इस फिल्म में आपको प्यार का सबसे सुंदर फॉर्म देखने को मिलेगा. ये वो कहानी है जिसे आपके साथ शेयर करने का मैं लंबे समय से इंतजार कर रहा था. अब ये रेडी हो चुकी है.
 
वीडियो में करण जौहर कह रहे हैं- प्यार अपने साथ कई चुनौतियां लेकर आता है लेकिन ये दुनिया की सबसे खूबसूरत फीलिंग है. जब मैं फिल्ममेकर के तौर पर अपने करियर के पिछले 25 सालों के बारे में सोचता हूं, तो मेरे मन में सिर्फ यही ख्याल आता है कि मैं शुक्रगुजार हूं.
 
मैंने प्यार, परिवार और दोस्ती की कहानियां सुनाने का जो सिलसिला शुरू किया था वो आइडिया मेरे अंदर ही कहीं बसा था. मुझे सिर्फ कोशिश करनी थी. करण जौहर आगे कहते हैं- आपने मेरी हर कहानी और हर किरदार को इतना प्यार दिया है कि मुझे हर दिन नए ढंग से प्यार का मतलब पता चलता है.