'Golmaal 5' will be a fantasy comedy, with a woman playing the villain.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
दर्शकों की पसंदीदा "गोलमाल" फ्रेंचाइजी की पांचवीं कड़ी एक 'फैंटेसी-कॉमेडी' होगी, जिसमें खलनायक का किरदार एक महिला निभाएगी।
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्मों की इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2006 में "गोलमाल: फन अनलिमिटेड" शीर्षक से हुई थी। इसके दो साल बाद इसका सीक्वल "गोलमाल रिटर्न्स" बनाया गया, जिसके बाद 2010 में "गोलमाल 3" और 2017 में "गोलमाल अगेन" आई।
इस सीरीज की कहानी शरारती और बेपरवाह दोस्तों के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अक्सर बेतुकी और अराजक परिस्थितियों में फंस जाते हैं। इनमें गोपाल (अजय देवगन), माधव (अरशद वारसी), लक्ष्मण (श्रेयस तलपड़े) और लकी (तुषार कपूर) हैं।
एक अंदरूनी सूत्र ने 'पीटीआई भाषा' को बताया, ‘‘पांचवां भाग एक फैंटेसी कॉमेडी होगा। हमने सभी मुख्य पुरुष कलाकारों का नाम तय कर लिया है। अजय, अरशद, तुषार, श्रेयस, कुणाल समेत सभी मुख्य कलाकार वापसी कर रहे हैं और इस बार शरमन भी उनके साथ रहेंगे। इसके अलावा जॉनी लीवर, अश्विनी कालेस्कर, मुकेश तिवारी, संजय मिश्रा और बाकी सभी कलाकार भी होंगे।’’
सूत्र ने बताया, ‘‘हम अब भी अजय देवगन के सामने मुख्य अभिनेत्री की तलाश कर रहे हैं। बातचीत अभी शुरुआती दौर में है। दो अन्य महत्वपूर्ण किरदारों का नाम तय करना अभी बाकी है, जिनमें से एक खलनायक है और दूसरा एक मजाकिया गैंगस्टर जैसा किरदार है। कहानी इस तरह लिखी गई है कि नकारात्मक किरदार एक महिला निभाएगी।"