‘पेड्डी’ में राम चरण के अपोज़िट जान्हवी कपूर का पहला लुक जारी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 01-11-2025
Janhvi Kapoor's first look opposite Ram Charan in 'Peddi' is out.
Janhvi Kapoor's first look opposite Ram Charan in 'Peddi' is out.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 तेलुगु सुपरस्टार राम चरण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पेड्डी’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अब फिल्म के निर्माताओं ने बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर का पहला लुक जारी कर इस रोमांच को और बढ़ा दिया है। पोस्टर में जान्हवी को ‘अचियम्मा’ के रूप में पेश किया गया है, जो फिल्म में राम चरण की प्रेमिका की भूमिका निभाती नज़र आएंगी।
 
शनिवार को फिल्म के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जारी पोस्टर में लिखा गया, “#Peddi’s love with a firebrand attitude. #Achiyyamma. #PEDDI GLOBAL RELEASE ON 27th MARCH, 2026.” इस लुक में जान्हवी बेहद सादगी भरे अंदाज़ में दिखाई दे रही हैं — पहली तस्वीर में उनका क्लोज़अप प्रोफाइल है, जिसमें वे पारंपरिक साड़ी पहने आत्मविश्वास से भरी दिखती हैं। दूसरी तस्वीर में वे एक जीप के ऊपर खड़ी होकर भीड़ का अभिवादन करती नज़र आती हैं, जो उनके किरदार के निर्भीक और दृढ़ व्यक्तित्व को दर्शाती है।
 
इससे पहले सितंबर में, निर्माताओं ने राम चरण का दमदार लुक जारी किया था, जो उनके फिल्मी करियर के 18 साल पूरे होने के अवसर पर साझा किया गया था। उस पोस्टर में राम चरण को एक विद्रोही लुक में रेलवे ट्रैक पर खड़ा दिखाया गया था, जबकि पृष्ठभूमि में बड़े अक्षरों में “Peddi” लिखा था।
 
‘पेड्डी’ का निर्देशन ‘उप्पेना’ फेम बुच्ची बाबू सना ने किया है, जबकि इसे वृद्धि सिनेमाज के बैनर तले वेंकटा सतीश किलारू ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में शिवा राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
 
राम चरण और जान्हवी कपूर की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ दिखेगी, और 27 मार्च 2026 को यह फिल्म वैश्विक स्तर पर रिलीज़ होगी। फिल्म का टाइटल और लुक दोनों ही इस बात का संकेत दे रहे हैं कि ‘पेड्डी’ एक भावनात्मक और तीव्र एक्शन से भरपूर कहानी लेकर आने वाली है।