मैं भावनाओं, व्यक्तित्व और अभिनय में विविधता चाहती हूं: रश्मिका मंदाना

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 01-11-2025
I want diversity in emotions, personality, and acting: Rashmika Mandanna
I want diversity in emotions, personality, and acting: Rashmika Mandanna

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने कहा है कि एक कलाकार के रूप में वह हमेशा नए-नए किरदारों की तलाश में रहती हैं और अपनी इसी यात्रा में उन्हें ‘ताड़का’ की भूमिका मिली।
 
अभिनेत्री ने फिल्म ‘थामा’ में ‘ताड़का’ नामक पिशाचिनी का किरदार निभाया है। ‘गीता गोविंदम’, ‘डियर कॉमरेड’, ‘पुष्पा’ और ‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की अभिनेत्री मंदाना फिल्म ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आ चुकी हैं। ‘हॉरर-कॉमेडी’ फिल्म ‘थामा’ मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (एमएचसीयू) की ऐसी पांचवीं फिल्म है।
 
‘थामा’ इस दिवाली पर देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
 
रश्मिका मंदाना (29) ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं ऐसा किरदार निभाना चाहती थी जिनमें न सिर्फ भावनाओं और अभिनय में विविधता हो, बल्कि व्यक्तित्व में भी विविधता हो। जब वे इस रोल के लिए मेरे पास आए, तो यह इतना अनोखा और अलग था कि मैंने तुरंत हां कर दी। जिंदगी में एक बार ही ऐसा होता है कि आपको कोई ऐसा किरदार निभाने का मौका मिलता है जो इंसान नहीं होता है।’’
 
अभिनेत्री ने कहा कि यह बिल्कुल नया किरदार था। उन्होंने कहा कि वह इस भूमिका के लिए पूरी तरह निर्देशक आदित्य सरपोतदार पर निर्भर थीं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनसे (सरपोतदार से) कहा था, ‘‘सर, मैं बिल्कुल कोरा कागज हूं, आप मुझे बताएं कि मुझे क्या करना है, कैसे करना है और मुझे किस किस तरह की भावनाएं व्यक्त करनी हैं। दरअसल मैं एक निर्देशक की अभिनेत्री हूं, निर्देशक जो भी चाहता है, मैं वही करती हूं... मैं हमेशा फिल्मों को इसी नजरिए से देखती रही हूं, इसी तरह मैं हमेशा अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर पाई हूं।’’