नई दिल्ली
सैफ अली खान के बेटे और अभिनेता इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ हाल ही में 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन एक पाकिस्तानी पत्रकार की कड़ी आलोचना के बाद मामला विवाद में बदल गया.
दरअसल, पाकिस्तानी पत्रकार तमूर इकबाल ने सोशल मीडिया पर फिल्म और इब्राहिम की एक्टिंग का मज़ाक उड़ाया था. उन्होंने इब्राहिम की “बड़ी नाक” पर भी टिप्पणी की, जिसे एक निजी और अपमानजनक हमले के रूप में देखा गया.
इसके जवाब में इब्राहिम ने तमूर को एक नाराजगी भरा डायरेक्ट मैसेज भेजा, जिसका स्क्रीनशॉट पत्रकार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
हाल ही में एक बातचीत में इब्राहिम ने इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने पत्रकार को मैसेज भेजा था। उन्होंने कहा:
“मुझे पता है कि मुझे प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए थी, लेकिन मैं सार्वजनिक आलोचना के सामने अभी नया हूं. जब उन्होंने मेरे शरीर को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी की, तो वह मेरे लिए अपमानजनक था. लेकिन अब मैं समझता हूं कि मुझे संयम बरतना चाहिए था. ऐसा दोबारा नहीं होगा.”
इब्राहिम ने ‘नादानियां’ की आलोचना पर अपनी बात रखते हुए कहा:
“सोशल मीडिया अब एक ऐसी जगह बन गई है जहां नफरत हावी है. लोगों ने फिल्म को तोड़-मरोड़ कर दिखाने की कोशिश की। मुझे एहसास है कि एक मुख्य अभिनेता के रूप में मुझसे काफी उम्मीदें थीं. मैं मानता हूं कि मुझे और मेहनत करनी होगी, लेकिन मैं अपने पहले प्रयास से संतुष्ट हूं..”
क्या था पूरा मामला?
मार्च 2025 में ‘नादानियां’ की रिलीज के बाद पत्रकार तमूर इकबाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म को लेकर कई तंज कसे. उन्होंने इब्राहिम की नाक का मजाक उड़ाया और उनकी अभिनय क्षमता पर सवाल खड़े किए। जवाब में इब्राहिम ने जो मैसेज भेजा, उसमें लिखा था:
“तमूर, तुम्हारा नाम तैमूर जैसा है… लेकिन अंदाजा लगाओ क्या नहीं मिला? उसका चेहरा। तुम बदसूरत कचरा हो। अगर तुम सड़कों पर दिखे, तो मैं तुम्हें और भी बदसूरत बना दूंगा…”
‘नादानियां’ का निर्देशन शौना गौतम ने किया है. इसमें जुगल हंसराज, दीया मिर्जा, सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी जैसे अनुभवी कलाकार शामिल हैं. फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है.