आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) की वापसी के साथ ही सितारों की चहलकदमी मैदान पर फिर से देखने को मिलेगी. दो साल बाद लौट रही इस लीग का न केवल नाम बदला है, बल्कि इसका प्रारूप भी नया है. 5 मई से शुरू होने वाले इस रोमांचक टूर्नामेंट की तैयारियां जोरों पर हैं और सितारे अभ्यास सत्रों में पसीना बहा रहे हैं.
इसी सिलसिले में मॉडल और अभिनेत्री तन्हा तसनिया भी मैदान में नजर आईं. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने न सिर्फ अपने अभिनय करियर और क्रिकेट को लेकर विचार साझा किए, बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान को लेकर भी बेबाक राय दी.
“शाहरुख से खुद को जोड़ पाती हूं”
तन्हा तसनिया ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें शाहरुख खान में खुद की झलक नजर आती है. उन्होंने कहा, "शाहरुख बहुत रोमांटिक हैं, और मुझे रोमांटिक लड़के बेहद पसंद हैं. मैं बचपन से ही उनकी बड़ी फैन रही हूं. हाल ही में मैं उनके बांद्रा स्थित बंगले 'मन्नत' भी गई थी, भले ही अब वह वहां ज्यादा समय नहीं बिताते."
शाहरुख की मुस्कान की तारीफ करते हुए तन्हा ने कहा, "उनकी मुस्कान बेहद खूबसूरत है. उनके गालों पर डिंपल हैं और मेरे गालों पर भी. यही समानता मुझे और जुड़ाव का अहसास कराती है. बचपन से अगर किसी बॉलीवुड एक्टर पर दिल आया है, तो वह सिर्फ शाहरुख हैं। उनकी फिल्मों के साथ मैं बड़ी हुई हूं."
सलमान पर भी दी प्रतिक्रिया, लेकिन...
जब सलमान खान की बात आई तो तन्हा ने थोड़े हल्के-फुल्के अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "मुझे सलमान भी पसंद हैं, लेकिन वह 'भाई' टाइप के लगते हैं. ऐसा नहीं कि वह अच्छे नहीं हैं, पर मेरे लिए वह आकर्षण शाहरुख जैसा नहीं है."
उन्होंने आगे कहा, "शाहरुख में एक खास किस्म की ग्रेस और जेंटलमैन वाला व्यवहार है, जो मुझे बहुत पसंद है. वह बहुत विनम्र हैं और महिलाओं का सम्मान करते हैं. यही बात मेरे दिल को छू गई. मेरा मानना है कि हर पुरुष को महिलाओं का आदर करना चाहिए.."
क्रिकेट और स्टारडम के संगम की तैयारी
तन्हा तसनिया का यह बयान ऐसे समय में आया है जब सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में सितारे खेल के जरिए अपने फैंस से फिर जुड़ने को तैयार हैं.. इस टूर्नामेंट में एक ओर जहां अभिनय की दुनिया के सितारे मैदान पर उतरेंगे, वहीं उनके निजी विचार और व्यक्तित्व भी सुर्खियां बटोर रहे हैं.