आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर साइबर मोर्चे पर सख्त प्रतिक्रिया दी है. भारतीय एजेंसियों ने कई पाकिस्तानी फिल्म और टीवी सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए हैं.
इनमें लोकप्रिय पाकिस्तानी कलाकार हानिया आमिर, माहिरा खान, अली ज़फर, आयजा खान, सनम सईद, माया अली और इकरा अज़ीज़ जैसे नाम शामिल हैं. ये सेलेब्स भारत में बड़ी संख्या में फॉलो किए जाते थे और सोशल मीडिया के जरिए मोटी कमाई कर रहे थे.
इससे पहले भारत ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भी ब्लॉक कर दिया था, जिनमें पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का चैनल भी शामिल था. यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई है, जिसे 'पहलगाम नरसंहार' के नाम से भी जाना जा रहा है.
इस हमले में टीआरएफ (The Resistance Front) से जुड़े आतंकियों ने हिंदू पर्यटकों पर गोलीबारी कर दी थी, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी.सरकार की इस डिजिटल कार्रवाई पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है.
कुछ लोग सरकार की सख्ती की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे 'अति-प्रतिक्रिया' बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बिलकुल सही कदम है, इनका हर कनेक्शन काट देना चाहिए." जबकि दूसरे ने टिप्पणी की, "बदला बहुत ज़रूरी था."
हालांकि, फवाद खान का सोशल मीडिया अकाउंट अब भी भारत में एक्सेस किया जा सकता है, लेकिन उनकी आने वाली बॉलीवुड फिल्म अबीर गुलाल पर बैन की मांग उठ रही है.इस पूरे घटनाक्रम को भारत द्वारा पाकिस्तान की डिजिटल मौजूदगी पर सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आतंकी घटनाओं के जवाब में भारत अब केवल सीमाओं पर ही नहीं, बल्कि डिजिटल स्पेस में भी कड़ा रुख अपना रहा है.