बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और अभिनेत्री फातिमा सना शेख के बीच रिश्तों को लेकर काफी समय से अटकलें लगाई जाती रही हैं। जब से दोनों ने साथ काम किया, तब से इन अफवाहों को हवा मिलती रही, खासकर फिल्म ‘दंगल’ के बाद, जिसमें दोनों ने पिता-बेटी की भूमिका निभाई थी.
हालांकि आमिर खान ने इन बातों पर कभी खुलकर कुछ नहीं कहा था, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक साक्षात्कार में फातिमा के साथ अपने संबंध और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की कास्टिंग प्रक्रिया को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी.
आमिर ने बताया कि 2018 में जब ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बनाई जा रही थी, तो फिल्म के एक अहम किरदार के लिए महिला कलाकार की तलाश काफी चुनौतीपूर्ण हो गई थी. दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर जैसी कई बड़ी अभिनेत्रियों ने फिल्म करने से मना कर दिया था.
आखिरकार, निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य ने फातिमा सना शेख को चुनने का फैसला किया. लेकिन ‘दंगल’ की वजह से एक नई उलझन खड़ी हो गई — क्या दर्शक आमिर और फातिमा को प्रेमी-प्रेमिका के रूप में स्वीकार कर पाएंगे, जब उन्होंने हाल ही में उन्हें पिता-बेटी के रूप में देखा है?
इस पर आमिर ने कहा, “विक्टर और आदित्य असमंजस में थे. कई हीरोइनों को ऑफर गया, लेकिन कोई भी तैयार नहीं हुई. अंत में उन्होंने फातिमा का ऑडिशन देखकर उसे लेने का फैसला किया, लेकिन यह स्पष्ट किया कि फिल्म में कोई रोमांटिक सीन नहीं होगा.”
लेकिन आमिर खान का इस पर नजरिया अलग है. उन्होंने साफ कहा, “मैं इस सोच से सहमत नहीं हूं. न मैं उसका पिता हूं, न प्रेमी। हम सिर्फ कलाकार हैं और एक फिल्म बना रहे थे, इससे ज्यादा कुछ नहीं.”
उन्होंने अपनी बात को और मजबूत करते हुए अमिताभ बच्चन और राखी का उदाहरण दिया. “बच्चन साहब ने राखी जी के साथ कभी बेटे, कभी प्रेमी की भूमिका निभाई है. वहीदा रहमान जी के साथ भी ऐसा हुआ है. यह तो फिल्मों की दुनिया है. अगर हम सोचते हैं कि दर्शक इसे नहीं समझेंगे, तो हम दर्शकों की समझदारी का अपमान कर रहे हैं.”
आमिर खान का यह बयान उन सभी अफवाहों पर सीधा और स्पष्ट जवाब है, जो उनके और फातिमा सना शेख के रिश्तों को लेकर समय-समय पर उठती रही हैं.