बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्री जूही चावला के पास कितनी संपत्ति है ?

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 17-09-2024
How much wealth does Bollywood's richest actress Juhi Chawla have?
How much wealth does Bollywood's richest actress Juhi Chawla have?

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

 रेटिंग एजेंसी हॉर्न इंडिया ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें भारत में ऐसे लोगों की सूची शामिल है जिनके पास अरबों रुपये हैं.हॉर्न इंडिया द्वारा जारी सूची में 1,539 लोग हैं और सूची में प्रत्येक व्यक्ति के पास भारतीय मुद्रा में 1,000 करोड़ से अधिक की व्यक्तिगत संपत्ति है.

सबसे अमीर लोगों की सूची में जूही चावला और शाहरुख खान समेत कई अन्य बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हैं.हॉर्न इंडिया रिच लिस्ट में एक्ट्रेस जूही चावला सबसे अमीर शख्स हैं.उनकी गिनती भारत की शीर्ष दस स्व-निर्मित महिलाओं में की जाती है. रिपोर्ट के अनुसार, जूही चावला की कुल संपत्ति वर्तमान में भारतीय मुद्रा में लगभग 4600 करोड़ रुपये आंकी गई है.

वहीं जूही चावला शाहरुख खान के बाद बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्टर हैं.शाहरुख खान की कुल संपत्ति भारतीय मुद्रा में सात हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.रिपोर्ट के मुताबिक, जूही चावला की संपत्ति में बढ़ोतरी के पीछे एक बड़ी वजह उनके पति जय महिता और अभिनेता दोस्त शाहरुख खान के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के स्वामित्व में साझेदारी है.

फोर्ब्स के मुताबिक, 2022 में केकेआर की कीमत 1.1 बिलियन डॉलर है, जो भारतीय मुद्रा में नौ हजार एक सौ उनतीस करोड़ है.जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जूही चावला अपने पति जय मेहता के साथ मुंबई के सबसे महंगे इलाकों में से एक शहतूत हिल्स में रहती हैं.

वहीं उनके पास एस्टन मार्टिन रैपिड, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और जगवार एक्सजे जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं.1984 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद जूही चावला ने 1986 में रिलीज हुई फिल्म 'सुल्तान' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. 1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में जूही चावला ने आमिर खान की हीरोइन का किरदार निभाया था.