Heeramandi Review: रुआब को अपना आतंक बनाकर जिंदादिली से जीती हैं तवायफें

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 03-05-2024
Heeramandi Review: Courtesans live their lives by making beauty their terror.
Heeramandi Review: Courtesans live their lives by making beauty their terror.

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 
 
‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ कल 2 माई  2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई. करीब एक एक घंटे के चार और करीब पौने-पौने घंटे के चार और एपिसोड यानी कुल आठ एपिसोड की वेब सीरीज ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ के निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली ने इसबार आजादी से ठीक कुछ साल पहले की कहानी  पेश की है. लाहौर इसका रंगमंच है. तवायफें इसके सबसे अहम किरदार हैं. 
 
बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' पिछले कई दिनों से लगातार बज में बनी हुई थी. आइये आपको बताते हैं कि जनता को भंसाली का ये शो कैस लगा.
 

मल्लिका जान लाहौर के इस कोठे पर सबसे कद्दावर तवायफ कैसे बनी? बेटियों उसके कहर के कांपती हैं. बड़ी बेटी बिब्बोजान लुके-छिपे क्रांतिकारियों का साथ दे रही है. दूसरी आलमजेब की बगावत अपनी शेरो शायरी को लेकर है. अपनी गजल के आखिरी शेर को ‘मतला’ न कहकर आखिरी शेर ही कहने वाले शायर नियाजी की महफिल तक जा पहुंची छोटी बेटी ही ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ का भंसाली की तिजोरी से निकला असली हीरा है. इन दोनों बेटियों की अपनी अपनी प्रेम कहानी के अलावा एक इकतरफा प्रेम कहानी लज्जो की भी है. शराब पी-पीकर वह भी देवदास की तरह दीवानी हो चुकी है. सब कुछ मल्लिकाजान के हिसाब से चल ही रहा होता है कि उसके अतीत का साया करवट लेता है. उसका पुराना गुनाह नए तेवर में अपने पुराने रूप के साथ फरीदन बनकर लौट आता है.

 

कोठों पर कब्जे की जंग में आजादी की जंग का तड़का है. नवाबों के सुरूर को फेंटता तवायफों का गुरूर है और है एक ऐसी पटकथा जो एक बार इसे देखना शुरू करने के बाद आखिर तक आपको रुकने नहीं देने देती है. पुरुष किरदारों में ताहा शाह वेब सीरीज ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ के हीरो हैं. वेब सीरीज ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ की कहानी की रफ्तार तेज है. इसके साथ कदमताल करने के लिए आपको अपना दिमाग भी औसत से थोड़ा ज्यादा तेज चाहिए होगा. वेब सीरीज ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ में शेखर सुमन और अध्ययन सुमन के लिए करने को कुछ खास नहीं है. उस्ताद का किरदार दर्शकों को बरसोंबरस याद रह जाएगा.

 

इसे निभाने वाले कलाकार इंद्रेश मलिक की अदाकारी देखने लायक है. इस वेब सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शेखर सुमन, फरदीन खान सहित कई सितारे हैं. कलाकार: मनीषा कोइराला , अदिति राव हैदरी , सोनाक्षी सिन्हा , संजीदा शेख , शर्मिन सहगल , ऋचा चड्ढा , ताहा शाह , जैसन शाह , फरदीन खान , अध्ययन सुमन और शेखर सुमन लेखक: मोइन बेग , संजय लीला भंसाली , विभुपुरी और दिव्य निधि निर्देशक: संजय लीला भंसाली निर्माता: संजय लीला भंसाली और प्रेरणा सिंह ओटीटी: नेटफ्लिक्स रेटिंग: 4/5