नई दिल्ली
बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने हाल ही में अपनी डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ की शूटिंग से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है। करीब 25 साल बाद अमीषा ने खुलासा किया कि फिल्म की कोरियोग्राफर फराह खान अक्सर उन्हें सेट पर माँ-बहन की गालियाँ देती थीं। हालांकि, उन्होंने यह बात मजाकिया अंदाज में कही, लेकिन सोशल मीडिया पर यह बयान तेजी से वायरल हो गया।
साल 2000 में रिलीज़ हुई ‘कहो ना प्यार है’ से ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और दोनों रातोंरात स्टार बन गए। ऋतिक और अमीषा की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई और वे नेशनल क्रश बन गए।
हाल ही में फराह खान अपने व्लॉग की शूटिंग के लिए अमीषा के मुंबई स्थित घर पहुंचीं। इस दौरान दोनों ने पुरानी यादें ताज़ा कीं। अमीषा ने हँसते हुए बताया कि फराह सेट पर अक्सर उन्हें डाँटती थीं और कभी-कभी माँ-बहन की गालियाँ भी देती थीं। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि यह सब मजाक का हिस्सा था और फराह हमेशा उनके प्रति स्नेहिल और दोस्ताना रहीं।
अमीषा ने आगे कहा, “हम आम लड़के-लड़कियों से अचानक स्टार बन गए थे। रोहित और सोनिया (फिल्म के किरदार) नेशनल क्रश बन गए। यह कोई साधारण फिल्म नहीं थी, बल्कि चमत्कार जैसी थी। मैं लंबे समय तक इसके असर में रही और यह अनुभव बेहद खास था।”
हालांकि ‘कहो ना प्यार है’ की सफलता के बाद अमीषा पटेल का करियर लड़खड़ा गया। उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं और निजी जिंदगी में भी उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लेकिन 22 साल बाद फिल्म ‘गदर 2’ ने उन्हें फिर से बड़ी सफलता दिलाई।
अमीषा ने कहा, “मैंने कभी हार नहीं मानी। मैंने इंडस्ट्री में और अपनी जिंदगी में संघर्ष किया। आज मैं वापस लौटी हूं, और भी ज्यादा मज़बूत होकर।”