आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
मुंबई, 19 अगस्त: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म कूली ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. ‘थलाइवा’ के करिश्मे और फिल्म की दमदार कहानी ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लिया है. शुरुआती कलेक्शन के आधार पर कूली ने बॉलीवुड की बिग-बजट फिल्म वॉर 2 को भी पीछे छोड़ दिया है.
फिल्म एनालिस्ट्स का कहना है कि कूली ने रिलीज़ के पहले ही वीकेंड में रिकॉर्डतोड़ कमाई दर्ज की है. सिनेमाघरों के बाहर लंबे-लंबे कतारें देखने को मिलीं और कई शो हाउसफुल रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने भारत ही नहीं बल्कि ओवरसीज़ मार्केट में भी शानदार ओपनिंग की है.
वॉर 2, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे बड़े सितारे नज़र आए, से उम्मीदें काफी थीं, लेकिन रजनीकांत के स्टारडम और कूली की अलग अंदाज़ ने इसे सीधी टक्कर देकर पछाड़ दिया है. ट्रेड पंडितों का कहना है कि कूली का क्रेज़ अगले कुछ हफ़्तों तक कायम रह सकता है और यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है.
फिल्म में रजनीकांत का एक्शन अवतार और उनकी दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। साथ ही फिल्म का म्यूज़िक और डायलॉग्स सोशल मीडिया पर पहले से ही ट्रेंड कर रहे हैं.
इस सफलता के साथ एक बार फिर साबित हो गया है कि रजनीकांत भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनका जादू आज भी दर्शकों पर पहले जैसा ही असर डालता है.