नहीं रहे वरिष्ठ अभिनेता अच्युत, 91 साल की आयु में ली अंतिम सांस

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 19-08-2025
Senior actor Achyuta is no more, breathed his last at the age of 91
Senior actor Achyuta is no more, breathed his last at the age of 91

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
भारतीय सिनेमा और रंगमंच जगत के जाने-माने कलाकार अच्युत का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. लंबे समय तक फिल्म, थिएटर और टेलीविजन की दुनिया में सक्रिय रहे अच्युत ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए, जो दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे.
 
अच्युत की अदाकारी में एक खास गहराई और सादगी झलकती थी. चाहे पर्दे पर गंभीर भूमिका निभानी हो या हल्के-फुल्के अंदाज में दर्शकों को हंसाना हो, उन्होंने हर किरदार को अपनी अनूठी शैली से जीवंत बना दिया. उनकी कला ने न केवल उन्हें पहचान दिलाई, बल्कि अभिनय की दुनिया में एक मिसाल भी कायम की.
 
उनके निधन की खबर से फिल्म और थिएटर जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. सहकर्मी कलाकारों और प्रशंसकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि अच्युत का जाना अभिनय जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
 
91 वर्ष की लंबी आयु तक सक्रिय रहने वाले अच्युत ने अपने जीवन को कला के प्रति समर्पित कर दिया। उनके योगदान और यादगार किरदार आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे.