वो ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसे गोविंदा ने ऐश्वर्या के लिए ठुकरा दिया था

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 19-08-2025
The blockbuster film that Govinda rejected for Aishwarya
The blockbuster film that Govinda rejected for Aishwarya

 

नई दिल्ली

बॉलीवुड में कई बार सितारे ऐसे ऑफ़र ठुकरा देते हैं, जो बाद में ब्लॉकबस्टर साबित होते हैं। यही गलती कभी गोविंदा से भी हुई। उन्होंने एक ऐसी सुपरहिट फिल्म करने से इनकार कर दिया, जो आगे चलकर अनिल कपूर के करियर की सबसे सफल फिल्मों में गिनी जाने लगी।

गोविंदा ने अपने करियर में कॉमेडी, रोमांस, एक्शन और गंभीर सभी तरह की भूमिकाओं से दर्शकों का दिल जीता है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने सुभाष घई निर्देशित फिल्म ‘ताल’ का ऑफर ठुकरा दिया था।

‘ताल’ बनी ब्लॉकबस्टर

1999 में रिलीज़ हुई ‘ताल’ में ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओं में थे। आलोक नाथ समेत कई दिग्गज कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा रहे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इसके गाने आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल हैं।

कैसे गया रोल गोविंदा से अनिल कपूर तक?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे पहले अनिल कपूर वाला रोल आमिर खान को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने स्क्रिप्ट पसंद न आने के कारण मना कर दिया। इसके बाद यह रोल गोविंदा तक पहुँचा, लेकिन वे उस समय ‘हसीना मान जाएगी’ की शूटिंग में व्यस्त थे। अंततः यह किरदार अनिल कपूर को मिला और उन्होंने इसमें शानदार अभिनय कर फिल्म को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।

फिल्म की कमाई

करीब 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘ताल’ ने दुनियाभर में लगभग 50 करोड़ रुपये की कमाई की। यह आंकड़ा साबित करता है कि जिस फिल्म को गोविंदा ने छोड़ा, वही अनिल कपूर के लिए करियर की सबसे बड़ी हिट बन गई।