नई दिल्ली
बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल ने फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में अपने भाई और दिग्गज अभिनेता सनी देओल के दमदार अभिनय की खुलकर सराहना की है। गणतंत्र दिवस के मौके पर ईशा ने सोशल मीडिया के ज़रिये न सिर्फ फिल्म को देखने की अपील की, बल्कि अपने दिवंगत पिता और हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता धर्मेंद्र को भी भावुक श्रद्धांजलि दी।
ईशा देओल ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर सनी देओल के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल का अभिनय फिल्म की जान है। उन्होंने अपने पोस्ट में सनी को “सर्वश्रेष्ठ” बताते हुए प्रशंसकों से सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखने का आग्रह किया।
अपने संदेश में ईशा ने लिखा, “गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। यह हमारे परिवार के लिए गर्व का क्षण है कि हमारे पापा को मरणोपरांत प्रतिष्ठित पद्म विभूषण पुरस्कार के लिए चुना गया है। ‘बॉर्डर 2’ ज़रूर देखें। हमने कल रात फिल्म देखी और सनी, आप वाकई सर्वश्रेष्ठ हैं।”
ईशा ने फिल्म के अन्य कलाकारों की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के अभिनय को प्रभावशाली बताया, वहीं निर्माता-निर्देशक टीम की सराहना करते हुए निधि दत्ता और अनुराग सिंह के काम को भी “सराहनीय” कहा।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और यह 1997 में रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसे दिवंगत जेपी दत्ता ने निर्देशित किया था। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा मोना सिंह, सोनम बाजवा, अन्या सिंह और मेधा राणा भी अहम किरदारों में हैं।
23 जनवरी को रिलीज़ हुई ‘बॉर्डर 2’ को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक करीब 129.89 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो इसकी लोकप्रियता का साफ संकेत है।फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने मिलकर किया है। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत ‘बॉर्डर 2’ गणतंत्र दिवस के मौके पर दर्शकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।