मुंबई
फिल्मकार सिद्धार्थ आनंद ने अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘फाइटर’ के रिलीज़ के दो साल पूरे होने पर गहरा गर्व व्यक्त किया है। उन्होंने इस फिल्म को अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ काम बताते हुए इसके कुछ बेहद भावुक दृश्यों को याद किया और दर्शकों का आभार जताया।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सिद्धार्थ आनंद ने एक भावनात्मक नोट साझा किया। उन्होंने लिखा,“मेरे अब तक के सबसे अच्छे काम के दो साल—‘फाइटर’। यह वह फिल्म है जिस पर मुझे बेहद गर्व है। मेरी टाइमलाइन पर इसके कई सीन देखकर याद आया कि फिल्म के दो दृश्य कितने खूबसूरत थे—एक पैटी और साची का कब्रिस्तान वाला दृश्य और दूसरा मिनी और उसके पिता का सीन। ये दोनों मेरे द्वारा शूट किए गए अब तक के सबसे भावुक दृश्य हैं। मेरे लिए ये हमेशा कालजयी रहेंगे। इस प्यार के लिए धन्यवाद।”
इसके साथ ही सिद्धार्थ आनंद ने अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर भी संकेत दिए। उन्होंने लिखा,“अब वक्त है इसे और बेहतर करने का—‘किंग’।”
साल 2024 में रिलीज़ हुई ‘फाइटर’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय ने अहम भूमिकाएं निभाईं। फिल्म भारतीय वायुसेना के पायलटों के जीवन, उनके साहस, कर्तव्य और देशप्रेम की कहानी को बड़े पर्दे पर प्रस्तुत करती है।
ऋतिक रोशन ने फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पाठानिया उर्फ ‘पैटी’, दीपिका पादुकोण ने स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौर उर्फ ‘मिनी’, जबकि अनिल कपूर ने ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ ‘रॉकी’ की भूमिका निभाई। यह फिल्म ऋतिक और दीपिका की पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी भी थी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
‘फाइटर’ के बाद सिद्धार्थ आनंद का अगला बड़ा प्रोजेक्ट है ‘किंग’, जिसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का टीज़र हाल ही में जारी किया गया, जिसमें शाहरुख खान एक दमदार, रहस्यमयी और तीव्र अवतार में दिखाई दिए।
फिल्म का शीर्षक 2 नवंबर 2025, शाहरुख खान के जन्मदिन पर घोषित किया गया था। टीज़र में सिल्वर बाल, तीखी आंखें और गंभीर अंदाज़ में शाहरुख एक निर्दयी और रहस्यमय किरदार को जीवंत करते नजर आए।
रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बनी ‘किंग’ को 24 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। सिद्धार्थ आनंद के शब्दों में, यह फिल्म उनके लिए खुद को और ऊंचे स्तर पर ले जाने की अगली चुनौती है।