नए साल पर न पार्टी, न ट्रिप, बस तीन दिन आराम: हुमा कुरैशी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-12-2025
No party, no trip, just three days of rest on New Year: Huma Qureshi
No party, no trip, just three days of rest on New Year: Huma Qureshi

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
साल 2025 के अंत के साथ ही जहां लोग नए साल 2026 का स्वागत करने के लिए पार्टियों और घूमने-फिरने की योजनाएं बना रहे हैं, वहीं अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने इस बार बिल्कुल अलग रास्ता चुना है। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फेम अभिनेत्री का कहना है कि बीता साल उनके लिए बेहद व्यस्त और थकाने वाला रहा है, ऐसे में वह नए साल की शुरुआत शोर-शराबे से नहीं, बल्कि सुकून और आराम के साथ करना चाहती हैं।
 
एएनआई से बातचीत में हुमा कुरैशी ने अपने न्यू ईयर प्लान्स के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि न तो वह किसी पार्टी में जाने का मन बना रही हैं और न ही किसी ट्रिप पर जाने की योजना है। हुमा के मुताबिक, नए साल के पहले तीन दिन वह सिर्फ सोना चाहती हैं और खुद के लिए वक्त निकालना चाहती हैं। उनका कहना है कि वह किसी तरह का दबाव नहीं चाहतीं और बस शांति से समय बिताना चाहती हैं।
 
हुमा ने कहा कि उनका पूरा साल काम में काफी व्यस्त रहा है और आगे भी उन्हें एक फिल्म पर काम करना है। ऐसे में वह नए साल की शुरुआत बिना किसी भागदौड़ के करना चाहती हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह न तो छुट्टियों की शौकीन हैं, न ही रेजोल्यूशन बनाने या पार्टी करने में ज्यादा दिलचस्पी रखती हैं। उनके लिए सबसे जरूरी है ‘मी टाइम’, जिसमें वह खुद को रिचार्ज कर सकें और पूरी तरह से रिलैक्स कर सकें।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो हुमा कुरैशी जल्द ही फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ में नजर आएंगी। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें साउथ सुपरस्टार यश मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में हुमा एलिजाबेथ नाम के किरदार को निभा रही हैं। इस फिल्म को यश और गीतू मोहनदास ने लिखा है और इसका निर्माण वेंकट के. नारायण और यश ने किया है। ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च 2026 को ईद, उगादी और गुड़ी पड़वा के फेस्टिव वीकेंड पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।