कान्स 2022: भारत को मिलेगा ‘कंट्री ऑफ ऑनर‘ अवॉर्ड

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
कान्स 2022: भारत को मिलेगा ‘कंट्री ऑफ ऑनर‘ अवॉर्ड
कान्स 2022: भारत को मिलेगा ‘कंट्री ऑफ ऑनर‘ अवॉर्ड

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

इस साल का कान्स फिल्म फेस्टिवल कई कारणों से भारत के लिए महत्वपूर्ण है. इस मशहूर फिल्म फेस्टिवल में पहले भारतीय को ‘कंट्री ऑफ ऑनर‘ का सम्मान दिया जाएगा. समारोह में इस बार भारतीय सभ्यता और संस्कृति की झलक दिखेगी.

इस फिल्म समारोह के इतिहास में पहली बार किसी देश को आधिकारिक तौर पर (कंट्री ऑफ ऑनर) पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. पुरस्कार फ्रांस और भारत के राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने पर दिया जा रहा है.

कान्स फिल्म महोत्सव 75 साल का हो गया है. इस बार इस मशहूर फेस्टिवल के ‘वर्ल्ड प्रीमियर‘ में आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेटरी‘ को पेश करने के लिए चुना गया है. इस बार एआर रहमान, शेखर कपूर, रिकी केज रेड कार्पेट पर चलने वाली हस्तियों में शामिल हैं.

 

film

इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, प्रसून जोशी और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय अनुराग ठाकुर कान्स में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 की जूरी का हिस्सा है.

एएनआई पर लगातार वीडियो आ रहे हैं, जहां सभी सितारे भारतीय पवेलियन पहुंच रहे हैं. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर बैज आउटफिट में नजर आए. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ब्लैक सूट पहनकर पवेलियन पहुंचे.

सीबीएफसी सदस्य प्रसून जोशी भी ब्लैक आउटफिट में दिखे. साड़ी में वानी त्रिपाठी नजर आईं. संगीत निर्देशक एआर रहमान कान्स में निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू करेंगें.

film

एआर रहमान ने कहा, ‘मैं इस बार कान्स का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली मानता हूं. मेरी पहली निर्देशित फिल्म का प्रीमियर कान्स में होगा, जिसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं, वहीं प्रसून जोशी ने कहा कि भारत हमेशा कान्स का हिस्सा रहा है. इसके दो भाग होते हैं.

एक बाजार और दूसरा, जहां फिल्में दिखाई जाती हैं. दोनों भाग अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. यह साल हमारे लिए खास है. इस बार भारत को ‘कंट्री ऑफ ऑनर‘ अवार्ड मिलने वाला है.