बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा-अली फजल के घर आई बेबी गर्ल, बधाईयां!

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 18-07-2024
  Richa Chadha-Ali Fazal
Richa Chadha-Ali Fazal

 

मुंबई.बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और उनके पति अली फजल ने पेरेंट्स बनने का समर्थन दिया है, जब उन्होंने एक स्वस्थ बेबी गर्ल को जन्म दिया. इस खुशी की खबर को वे 16 जुलाई 2024 को जारी किया.

ऋचा और अली ने एक संयुक्त बयान में कहा, "हमें अत्यंत खुशी हो रही है कि हमारे घर में एक स्वस्थ बेबी गर्ल का जन्म हुआ है. हमारा पूरा परिवार इस खुशी में शामिल है. हम सभी अपने शुभचिंतकों का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमें अपने प्यार और आशीर्वाद से समर्थन दिया."

इस साल फरवरी में, ऋचा और अली ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करके अपनी गर्भावस्था की घोषणा की थी. उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा था, '1+1=3' जो दुनिया की सबसे तेज़ धड़कन होती है.

यहां तक कि ऋचा चड्ढा और अली फजल की मुलाकात साल 2012 में फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी. उस समय से ही दोनों का संबंध दोस्ती से शुरू हुआ और बाद में इसे प्यार में बदल दिया.

एक इंटरव्यू में, ऋचा ने बताया था कि शुरू में उन्होंने ही प्यार का इजहार किया था और अली ने तीन महीने बाद उनके प्रस्ताव को स्वीकार किया था. दोनों ने अपने रिश्ते को लंबे समय तक गुप्त रखा था. उन्होंने 2020 में कोरोना लॉकडाउन के दौरान कोर्ट मैरिज की, और 4 अक्टूबर 2022 को रीति-रिवाजों के अनुसार लखनऊ में शादी की थी.

 

ये भी पढ़ें :   गाजा पट्टी में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई की मांग: संयुक्त राष्ट्र में भारत का आह्वान
ये भी पढ़ें :   नाना पाटेकर और भारतीय सेना का साझा अभियान: कश्मीरी बच्चों को शिक्षा और समृद्धि की राह पर लाने का प्रयास
ये भी पढ़ें :   शालिनी यादव की भक्ति पेंटिंग्स की प्रदर्शनी दिल्ली में: जहीर खान की क्यूरेशन
ये भी पढ़ें :   स्वामी विवेकानंदः सूफीवाद और इस्लाम