चित्रांगदा सिंह ने श्रीनगर में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले प्रशंसकों के लिए दिया खास संदेश

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 22-05-2023
G20 की बैठक पर बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने कश्मीर पर ये बात कही
G20 की बैठक पर बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने कश्मीर पर ये बात कही

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 
 
'अगर फिरदौस बर-रू-ए जमीं अस्त. हमीं अस्तो हमी अस्तो हमी अस्त. ' धरती पर कहीं स्वर्ग है, तो यहीं है, यहीं है, यहीं है. कहते हैं कि सत्रहवीं शताब्दी में कश्मीर के दौरे पर गये मुगल बादशाह जहांगीर ने उसकी अनुपम प्राकृतिक छटा से निहाल होकर यह बात कही थी.

कश्मीर में जी20 कार्यक्रम की शुरुवात के मद्देनजर एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होनें कहा कि कश्मीर से सुन्दर कोई जगह इस धरती पर है ही नहीं. एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने कहा कि मैं बहुत खुश हूँ कि अंतर्राष्ट्रीय महमान भी कश्मीर की सुंदरता को देख सकेंगें. 
 
वीडियो में एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने कहा कि कश्मीर ने हाल ही में जिस तरीके से तरक्की की है उसको देखना बनता है. और मैं आशा करती हूँ कि सभी कश्मीर में आए और G20 बैठक के साथ कश्मीर की सुंदरता निहारें.
 
 
जम्मू-कश्मीर में G20 बैठक क्षेत्र के इतिहास में एक नए युग की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए तैयार है. सबसे प्रतिभाशाली और एक अद्भुत इंसान एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने भी इसको प्रोमोट किया. अपने शब्दों में उन्होनें आश्चर्यजनक रूप से जम्मू-कश्मीर की सुंदरता का वर्णन किया है.
 
डल झील किनारे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित बैठक में विभिन्न राष्ट्रों के 60 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होने जा रहे हैं. आकाश से लेकर जमीन तक निगहबानी है. डल झील में मार्कोस कमांडो का पहरा है.
 
जम्मू -कश्मीर चार रंगों की पेशकश करता है- सफेद जिसका अर्थ है बर्फ, इंद्रधनुष का अर्थ है वसंत, गर्मियों में हरा और पतझड़ में नारंगी. इसलिए जम्मू-कश्मीर विशुद्ध रूप से एक पर्यटन स्थल है जो पूरे साल मेहमानों का स्वागत करने के लिए तैयार रहता है. जी20 के भव्य आयोजन में भाग लेने वाले विदेशी और घरेलू मेहमानों का स्वागत जोरों शोरों से जारी.
 
बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने हाल ही में फिल्म गैसलाइट में शानदार एक्टिंग की थी. इस फिल्म में सारा अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी.