ऋतिक लेकर आ रहे हैं 'कृष 4', पिता राकेश रोशन की आंखों से छलक पड़े गर्व के आंसू

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 06-05-2025
Hrithik is bringing 'Krrish 4', father Rakesh Roshan's eyes filled with tears of pride
Hrithik is bringing 'Krrish 4', father Rakesh Roshan's eyes filled with tears of pride

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन की सुपरहिट सुपरहीरो फ्रेंचाइज़ी 'कृष' एक बार फिर लौटने वाली है. इस बार ‘कृष 4’ न सिर्फ पर्दे पर बल्कि पर्दे के पीछे भी एक नया मोड़ लेने जा रही है, क्योंकि पहली बार ऋतिक खुद इस फिल्म का निर्देशन करते नजर आएंगे.

जैसे ही यह खबर सामने आई, रोशन परिवार की भावनाएं उमड़ पड़ीं. ऋतिक की बहन सुनैना रोशन ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'कृष 4' की घोषणा और निर्देशन की कमान ऋतिक के हाथों में जाने की खबर उनके लिए बेहद भावनात्मक पल था.

सुनैना ने कहा,"एक दिन पापा अचानक बोले कि वो मेरे घर आ रहे हैं. मुझे लगा जैसे कोई गंभीर बात है. लेकिन जब वो आए तो बोले, ‘मैं कृष 4 की घोषणा करने जा रहा हूँ.’

मैंने खुश होकर कहा, ‘ये तो बहुत अच्छी बात है.’ तभी उन्होंने कहा, ‘तुम्हारा भाई इसे डायरेक्ट करेगा.’ यह सुनकर वो बोलते-बोलते रो पड़े. उनकी आंखों में आंसू देखकर मैं भी खुद को रोक नहीं पाई। मैंने पहली बार अपने पिता को गर्व से रोते देखा."

ऋतिक की बहन ने आगे बताया कि उन्हें इस बात की जरा भी भनक नहीं थी कि ऋतिक निर्देशन में कदम रखने वाले हैं.उन्होंने कहा,“यह पूरी तरह से चौंकाने वाला था। 'डुग्गू' अब पापा के सपने को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा.” 

मार्च 2025 में राकेश रोशन ने आधिकारिक रूप से घोषणा की कि ‘कृष 4’ के निर्देशन की ज़िम्मेदारी अब उनके बेटे ऋतिक रोशन निभाएंगे. यह फैसला इस बात को और पुख्ता करता है कि ‘कृष’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि रोशन परिवार की भावनात्मक विरासत बन चुकी है.

फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो प्रियंका चोपड़ा भी इस फिल्म में अपनी पुरानी भूमिका में वापसी कर सकती हैं. शूटिंग की शुरुआत 2026 की शुरुआत में होने की संभावना है.

इस नए अध्याय के साथ 'कृष 4' न केवल एक नई कहानी बताएगी, बल्कि यह ऋतिक रोशन के करियर में एक नया अध्याय भी जोड़ेगी – एक सुपरहीरो से लेकर निर्देशक तक के सफर का.