बर्थडे स्पेशल : स्टार फिल्म निर्माता तो दूसरा एक्टिंग में माहिर, दुनिया मानती है लोहा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 10-09-2024
Birthday Special: One is a star filmmaker and the other is an expert in acting, the world accepts his talent
Birthday Special: One is a star filmmaker and the other is an expert in acting, the world accepts his talent

 

नई दिल्ली
 
बॉलीवुड और ओटीटी पर कई धुरंधर कलाकारों का राज है. कोई अपनी अदाकारी से फेमस हुआ तो कोई अपनी लेखनी से, जबकि कुछ कॉमेडियन बन गए. आज उनमें से ऐसे ही दो कलाकारों का जन्मदिन है, जो तमाम चुनौतियों को ठेंगा दिखाते हुए अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं.
 
अनुराग कश्यप (10 सितंबर 1972, 52 वर्ष): उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्मे अनुराग कश्यप ने अपने बेबाक अंदाज, अपनी फिल्मों की शानदार कहानियों, दमदार किरदारों और सामाजिक मुद्दों की खोज के साथ हिंदी सिनेमा में अपनी एक बड़ी पहचान बनाई है. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'ब्लैक फ्राइडे' जैसी फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म निर्माता के साथ-साथ कश्यप ने एक्टिंग भी की है. लेकिन वो ज्यादातर एक क्रूर, निर्दयी खलनायक की भूमिका में नजर आते हैं. उन्हें इस इंडस्ट्री में करीब 25 से 26 साल हो गए हैं. अनुराग कश्यप और गुलशन देवैया की फिल्म 'बैड कॉप' एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है,जो इन दिनों काफी चर्चा में है.
 
कश्यप और विवादों का नाता गहरा रहा है. हमेशा सेंसर बोर्ड और उनके बीच टकराव की खबरे आईं. फिल्म 'उड़ता पंजाब' (2016) और सेंसर बोर्ड के बीच काफी बवाल हुआ था. इतना ही नहीं उनके बेबाक बयान, सोशल मीडिया पोस्ट, पारिवारिक और प्रोफेशनल रिश्ते भी कई बार सुर्खियों में रहे.
 
अतुल कुलकर्णी (10 सितंबर 1965, 59 वर्ष): अतुल कुलकर्णी एक ऐसे एक्टर हैं जो हर किरदार में खुद को फिट करने में माहिर हैं. कर्नाटक में जन्मे इस कलाकार की गिनती सिनेमा की दुनिया के उन चुनिंदा सितारों में होती है, जिनकी काबिलियत ही उनकी पहचान है. दिलचस्प बात ये है कि वो एक एक्टर के साथ-साथ लेखक भी हैं.
 
साथ ही उन्होंने सिर्फ हिंदी भाषा में ही अपना हुनर नहीं दिखाया, बल्कि मराठी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और अंग्रेजी फिल्मों में भी नजर आए. 'चांदनी बार', 'हे राम', 'द अटैक्स ऑफ 26/11', किंग खान की 'रईस', जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के दम पर उन्होंने खूब नाम कमाया.