बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास अभिनीत फिल्म ‘किष्किंधापुरी’ 12 सितंबर को रिलीज होगी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-08-2025
Bellamkonda Sai Srinivas starrer ‘Kishkindapuri’ to release on September 12
Bellamkonda Sai Srinivas starrer ‘Kishkindapuri’ to release on September 12

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
तेलुगु अभिनेता बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास अभिनीत फिल्म ‘किष्किंधापुरी’ 12 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी.

चावु कबूरु चल्लागा' के लिए प्रसिद्ध कौशिक पेगल्लापति द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण साहू गरपति ने शाइन स्क्रीन बैनर तले किया है। फिल्म का संगीत सैम सी.एस. ने तैयार किया है.
 
निर्माताओं ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर फिल्म के पोस्टर के साथ यह खबर साझा की.
 
पोस्ट में लिखा है, ‘‘रहस्य, रोमांच और डर. एक ऐसी दुनिया के लिए तैयार हो जाइए जो आपको अपनी सीट से बांधे रखेगी। ‘किष्किंधापुरी’ 12 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
 
इस फिल्म में श्रीनिवास के साथ अनुपमा परमेश्वरन भी मुख्य भूमिका में हैं.
 
श्रीनिवास हाल ही में ‘भैरवम’ में दिखाई दिए। विजय कनकमेदला द्वारा निर्देशित इस तेलुगु फिल्म में अदिति शंकर, नारा रोहित और मांचू मनोज भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे.