आयशा खान ने म्यूजिक वीडियो 'खाली बोतल' के लिए दिन में की 18 घंटे शूटिंग

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 10-04-2024
 Ayesha Khan
Ayesha Khan

 

मुंबई. एक्‍ट्रेस आयशा खान अपने 'बिग बॉस 17' के सह-कलाकार अभिषेक कुमार के साथ अपने नए गाने 'खाली बोतल' की रिलीज को लेकर तैयार हैं. उन्होंने इस गाने की शूटिंग के लिए दिन में 18 घंटे से अधिक समय तक शूटिंग की.म्यूजिक वीडियो को बेहद गर्मी में शूट करना कलाकारों के लिए चुनौती से कम नहीं था.

गाने के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ''इस म्यूजिक वीडियो में एक प्रेम कहानी दिखाई गई है. गाने के लिए हम जिस सौंदर्य की तलाश कर रहे थे वह बेहद राजसी है. मेरे लिए इसमें सबसे अच्छा हिस्सा अभिषेक के साथ काम करना है. मुझे नहीं पता था कि वह इतने अच्छे अभिनेता हैं. उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और हम दोनों ने इस गाने को बनाने में अपना सब कुछ लगा दिया.''

म्यूजिक वीडियो को शूट करने के अपने अनुभव के बारे में उन्होंने कहा, “हमने इस गाने की शूटिंग पटियाला के एक महल में की. जहां बेहद गर्मी थी, साथ ही हमारे कॉस्टयूम इतने भारी थे कि नाचते-गाते मेरा सिर चकरा गया. हमने प्रतिदिन 18 घंटे से अधिक समय तक शूटिंग की, ताकि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो. हमने इस खूबसूरत गाने पर वास्तव में कड़ी मेहनत की और हमें उम्मीद है कि यह अच्छी प्रतिक्रिया लाएगा.

यह गाना जल्द ही टी-सीरीज़ के लेबल के तहत रिलीज किया जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें :   अरब में नहीं दिखा चांद, भारत में गुरुवार को ईद, जानें दिल्ली-एनसीआर की खास मस्जिदों में क्या है ईद की नमाज का वक्त