आर्यन खान की 1.5 करोड़ की घड़ी, शाहरुख़ की उससे भी महंगी!

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 25-08-2025
Aryan Khan's watch is worth Rs 1.5 crore, Shahrukh's is even more expensive than that!
Aryan Khan's watch is worth Rs 1.5 crore, Shahrukh's is even more expensive than that!

 

नई दिल्ली

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की तरह ही उनके बेटे आर्यन खान भी स्टाइल और शान में किसी से कम नहीं हैं। बाप-बेटे के चेहरे की समानता देखकर अक्सर लोग दंग रह जाते हैं—जैसे शाहरुख़ की हूबहू कॉपी हों।

हाल ही में आर्यन खान अपनी पहली वेब सीरीज़ के प्रीव्यू लॉन्च पर नज़र आए। निर्देशक के रूप में डेब्यू करने वाले आर्यन ने इस मौके पर अपने पिता की ही तरह सधे अंदाज़ में सबका ध्यान खींचा।

इस इवेंट में आर्यन काले सूट, खुले कॉलर वाली शर्ट, गले में सोने की चेन और स्टाइलिश हेयरस्टाइल में दिखे। लेकिन जो सबसे ज़्यादा चर्चा में रही, वह थी उनकी पाटेक फिलिप नॉटिलस सफेद सोने की घड़ी, जिसकी कीमत लगभग 1.43 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह लग्ज़री घड़ी आर्यन के रईस और क्लासी अंदाज़ को और निखार रही थी।

वहीं शाहरुख़ खान भी कम नहीं थे। मंच पर आते वक्त उन्होंने काले कपड़े पहने हुए थे और उनकी कलाई पर थी ऑडेमर्स पिगुएट जूल्स मिनट रिपीटर प्लैटिनम स्केलेटन डायल वॉच, जिसकी कीमत करीब 39.4 करोड़ रुपये है। बेटे के पहले काम को लेकर शाहरुख़ की आँखों में गर्व साफ झलक रहा था।

इस मौके पर आर्यन खान सबसे ज्यादा चर्चा में रहे। उनकी पहली वेब सीरीज़ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर आधारित है, जिसमें लक्ष्य, बॉबी देओल, साहेर बाम्बा, मोना सिंह और राघव जुवाल मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा करण जौहर, रणवीर सिंह और सलमान खान भी कैमियो करते हुए नज़र आएंगे।

बतौर निर्देशक आर्यन खान का यह डेब्यू प्रोजेक्ट 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगा