'ऑस्कर के लिए भेजी जा रही हैं गलत फिल्में', एआर रहमान ने क्यों कही ऐसी बात?

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari • 1 Years ago
'ऑस्कर के लिए भेजी जा रही हैं गलत फिल्में', एआर रहमान ने क्यों कही ऐसी बात?
'ऑस्कर के लिए भेजी जा रही हैं गलत फिल्में', एआर रहमान ने क्यों कही ऐसी बात?

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली

95वें ऑस्कर अवॉर्ड में आरआरआर के गाने नाटु-नाटु और डाक्युमेंट्री फिल्म द एलिफैंट विर्सपरर्स ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर दिया है. इस बीच दो ऑस्कर अपने नाम कर चुके एआर रहमान का एक इंटरव्यू इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस साक्षात्कार में वह दौरान एकेडमी अवॉर्ड के लिए देश की ओर से भेजी रही फिल्मों पर अपनी राय रखते हुए नजर आ रहे हैं.

इंटरव्यू के दौरान रहमान ने कई सवालों के खुलकर जवाब देते हुए दिख रहे हैं. बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि म्यूजिशियन और ऑर्केस्ट्रा के साथ गाना रिकॉर्ड करने के तरीके को कैसे बदला तो उन्होंने इस पर जवाब देते हुए कहा कि यह तकनीक के विकास की वजह से ही संभव हो सका है. उन्होंने बताया कि फिल्मों के लिए केवल आठ ट्रैक थे, लेकिन वह जिंगल बैकग्राउंड से आते हैं, इसलिए उनके पास 16 ट्रैक थे, जिसकी वजह से वह इनमें काफी कुछ कर सकते थे.

इस बातचीत में उन्होंने ऑस्कर में भेजी जा रही फिल्मों पर भी बात की. संगीतकार ने कहा कि मैं देखता हूं कि भारतीय फिल्में ऑस्कर के लिए भेजी जाती हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलती. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि अवॉर्ड के लिए गलत फिल्में भेजी जा रही हैं. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि हमें दूसरों के नजरिए से सोचना होगा. गौरतलब है कि यह इंटरव्यू जनवरी का है, जिसे एआर रहमान के यूट्यूब चैनल पर 15 मार्च को अपलोड किया गया है.

गौरतलब है कि ऐ. आर. रहमान ने साल 2009 में ऑस्कर जीता था. प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार को फिल्म स्लम डॉग मिलेनियर के लिए दो ऑस्कर आवार्ड एक साथ मिल थे. इस फिल्म में ऐ आर रहमान ने "जय हो" गाना गाया था.