अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ दिल्ली में टैक्स फ्री घोषित, सीएम रेखा गुप्ता ने बताया प्रेरणादायक

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 24-07-2025
Anupam Kher's 'Tanvi the Great' declared tax free in Delhi, CM Rekha Gupta called it inspirational
Anupam Kher's 'Tanvi the Great' declared tax free in Delhi, CM Rekha Gupta called it inspirational

 

नई दिल्ली

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को घोषणा की कि फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को राष्ट्रीय राजधानी में टैक्स फ्री कर दिया गया है। अनुपम खेर द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक ऑटिज्म से ग्रस्त बच्ची की प्रेरणादायक यात्रा को दर्शाती है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि दिल्ली सरकार ने फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को राजधानी में कर-मुक्त करने का फैसला किया है। यह फिल्म एक विशेष ज़रूरतों वाली बच्ची तन्वी की संघर्ष और साहस की कहानी है, जो अपने सपनों को साकार करने के लिए समाजिक बाधाओं से लड़ती है।”

रेखा गुप्ता ने आगे कहा, “यह कहानी सिर्फ प्रेरणादायक नहीं, बल्कि राष्ट्रसेवा, समावेशिता और आत्मबल की भावना को भी गहराई से छूती है। हमारी सरकार उन फिल्मों को प्रोत्साहित करेगी जो देशभक्ति और राष्ट्रीय चेतना को जाग्रत करें।”

यह फ़िल्म न केवल एक सामाजिक संदेश देती है, बल्कि फिल्मकार अनुपम खेर की संवेदनशील निर्देशन शैली की भी एक मिसाल है।