अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘शोले’ के टिकट की तस्वीर साझा की

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 28-07-2025
Amitabh Bachchan shared a picture of the movie 'Sholay' ticket
Amitabh Bachchan shared a picture of the movie 'Sholay' ticket

 

नयी दिल्ली
 
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने पुरानी यादें ताजा करते हुए अपनी सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ के टिकट की तस्वीर साझा की, जिसकी कीमत उस समय मात्र 20 रुपये थी।
 
अमिताभ ने अपने निजी ‘ब्लॉग’ पर सोमवार सुबह अपनी कुछ तस्वीरें ‘पोस्ट’ कीं और इन्हीं तस्वीरों में फिल्म का एक टिकट भी शामिल है।
 
अभिनेता ने बताया कि वर्तमान में जिस कीमत पर सिनेमा हॉल में शीतल पेय मिलता है, पहले इतनी कीमत फिल्म टिकट की हुआ करती थी।
 
उन्होंने पोस्ट के ‘कैप्शन’ में लिखा, ‘‘फिल्म ‘शोले’ का संभाल का रखा गया टिकट,
 
जिसकी कीमत 20 रुपये थी। मुझे बताया गया है कि आजकल सिनेमाघर में शीतल पेय इतने रुपए में मिलता है... क्या यह सच है?।’’
 
फिल्म ‘शोले’ 1975 में रिलीज हुई थी और 15 अगस्त को इसे रिलीज हुए 50 वर्ष पूरे हो जाएंगे।