अल्लू अर्जुन की दादी अल्लू कनकरत्नम का निधन, फिल्मी जगत में शोक की लहर

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 30-08-2025
Allu Arjun's grandmother Allu Kankaratnam passed away, wave of mourning in the film industry
Allu Arjun's grandmother Allu Kankaratnam passed away, wave of mourning in the film industry

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर परिवार से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है. आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन की दादी अल्लू कनकरत्नम का शुक्रवार, 29 अगस्त की सुबह 1:45 बजे निधन हो गया। उनके निधन के साथ ही परिवार और फिल्म इंडस्ट्री में गहरा शोक फैल गया है। वह 94 वर्ष की थीं.

कनकरत्नम न सिर्फ अल्लू परिवार की वरिष्ठ सदस्य थीं, बल्कि अपने सादगीपूर्ण व्यक्तित्व और धार्मिक जीवनशैली के लिए जानी जाती थीं. उन्होंने परिवार को एक सूत्र में बांधकर रखने में अहम भूमिका निभाई थी.
 
सूत्रों के मुताबिक, कनकरत्नम के निधन की खबर सुनते ही परिवार के सभी सदस्य अंतिम संस्कार की तैयारियों के लिए हैदराबाद पहुंचे। इस बीच अभिनेता राम चरण भी अपनी फिल्म की शूटिंग बीच में ही छोड़कर अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे.
 
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया और अल्लू परिवार को सांत्वना दी। प्रशंसक भी लगातार श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
 
अल्लू कनकरत्नम के निधन से यह साफ झलकता है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पारिवारिक रिश्तों का कितना गहरा महत्व है। अल्लू परिवार से जुड़ी यह क्षति लंबे समय तक याद रखी जाएगी.