'द बंगाल फाइल्स : अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने शाश्वत चटर्जी को बताया 'झूठा'

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 30-08-2025
'The Bengal Files': Actress Pallavi Joshi calls Shashwat Chatterjee a 'liar'
'The Bengal Files': Actress Pallavi Joshi calls Shashwat Chatterjee a 'liar'

 

नई दिल्ली:

फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है और इसके प्रति दर्शकों में शुरुआत से ही उत्सुकता बनी हुई है। हालांकि, फिल्म के कलाकार शाश्वत चटर्जी की भूमिका को लेकर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन अब तक किसी भी कलाकार ने इस पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी थी। लेकिन अब निर्देशक की पत्नी और फिल्म की अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने चुप्पी तोड़ते हुए शाश्वत पर निशाना साधा है।

फिल्म को लेकर एक चर्चा के दौरान शाश्वत ने दावा किया था कि उन्हें पूरी स्क्रिप्ट की जानकारी नहीं दी गई थी। इस पर पल्लवी जोशी ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि वह इस बात से हैरान और दुखी हैं। उन्होंने सीधे तौर पर शाश्वत को 'झूठा' कह दिया और आरोप लगाया कि वे किसी दबाव में आकर फिल्म से दूरी बना रहे हैं।

पल्लवी ने कहा, "शाश्वत को स्क्रिप्ट की पूरी जानकारी दी गई थी। उन्हें सिर्फ़ कुछ नामों के बदले जाने की सूचना नहीं थी। ये कहना कि उन्हें कुछ नहीं बताया गया, पूरी तरह गलत है।"उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, "थोड़ा और मर्द बनो, और हमारी फिल्म के बारे में झूठ बोलना बंद करो।"

इससे पहले फिल्म के निर्देशक ने शाश्वत का एक बिहाइंड द सीन वीडियो जारी किया था, जिसमें अभिनेता निर्देशक की तारीफ़ करते नजर आ रहे थे। उस वीडियो में शाश्वत यह भी कहते हैं कि फिल्म की पटकथा गहराई से किए गए ऐतिहासिक शोध पर आधारित है।

यह पूरा विवाद अब फिल्म की रिलीज़ से पहले सुर्खियों में आ गया है, और देखना होगा कि इसका दर्शकों पर क्या असर पड़ता है।