आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
सलमान खान का सुपरहिट रिएलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों खूब सुर्खियों में है। हर बार की तरह इस सीजन में भी कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त ड्रामा, बहस और झगड़े देखने को मिल रहे हैं. लेकिन दर्शकों का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है वीकेंड का वार का, जहां सलमान खान मंच पर उतरकर घरवालों की जमकर क्लास लगाते हैं.
इस हफ्ते के एपिसोड में सलमान खान का गुस्सा स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे पर फूटता नजर आएगा। शो की पहली झलक सामने आई है, जिसमें सलमान प्रणित को फटकार लगाते दिख रहे हैं. खबरों के मुताबिक, सलमान को घर में प्रणित के रवैये और उनके विवादित बयान पसंद नहीं आए, जिसके चलते उन्होंने वीकेंड का वार में उन्हें जमकर सुनाया.
सोशल मीडिया पर इस झलक के वायरल होने के बाद दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ गई है। कई फैन्स लिख रहे हैं कि उन्हें सलमान खान का सख्त अंदाज देखना सबसे ज्यादा पसंद है। वहीं, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि प्रणित मोरे को सलमान की डांट के बाद घर में अपना रवैया बदलना पड़ेगा.
‘बिग बॉस 19’ के इस सीजन की टीआरपी लगातार बढ़ रही है। कंटेस्टेंट्स के बीच की तनातनी और सलमान खान का करारा अंदाज शो को और दिलचस्प बना रहा है। अब देखना होगा कि सलमान की फटकार के बाद प्रणित मोरे का खेल किस मोड़ पर जाता है.