अली फजल ने ऋचा चड्ढा के लिए पढ़ी कविता- 'दो जान, एक मकान.. नहीं था आसान'

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 05-04-2024
Ali Fazal read a poem for Richa Chadha - 'Two lives, one house... was not easy'
Ali Fazal read a poem for Richa Chadha - 'Two lives, one house... was not easy'

 

मुंबई. एक्टर अली फजल ने शुक्रवार को अपनी पत्नी ऋचा चड्ढा के लिए एक कविता समर्पित कर एक गिफ्ट ढूंढने का संकेत दिया. ऋचा चड्ढा जल्द मां बनने वाली हैं. एक्टर अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर की, जिसमें एक्टर को अनोखे स्टाइल में कविता सुनाते देखा गया है. एक्टर ने काला कुर्ता और माथे पर लाल रंग का बंदना पहना हुआ है.

एक्टर अली फजल ने कहा, "एक तोहफा, दो तरफा, दो जान एक मकान जी.. नहीं था आसान, नहीं था आसान मोहब्बत के बाजार में, दीवाना चला ढूंढने, एक तोहफे की दुकान, 'तो उसपे लिखा है कि जिद के आगे झुक गई आजमाइश-ए-वफा ओ आशिकी, परख लिया मेरे तोहफे ने उसकी निगाहों को."

उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "हाहा ऋचा के लिए गिफ्ट ढूंढने की खोज. यहां शेर तक पहुंचने के लिए मेरी निर्मित कविता है जो उस भावना को समाहित करती है जब मैंने इस गिफ्ट को अपने माइंड में दोहराया था. जिद के आगे जाग गई आजमाइश-ए-वफा ओ आशिकी, परख लिया मेरे तोहफे ने उसकी निगाह को. सोमवार को इस खोज की झलक के लिए प्रतीक्षा करें!"

अली और ऋचा अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी कर ली थी. 

 

ये भी पढ़ें :   दिल्ली 6 रमजान और ईद पर गुलजार, रात में उमड़ रही भीड़
ये भी पढ़ें :   कपड़े धोने के बाद भी महक देता है हमारा 'मुख्लल्लत वफ़ा' इत्र: हसन अमीन
ये भी पढ़ें :   जुम्मा और ‘जुम्मातुल विदा’ में क्या है खास?