आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को एक हफ्ता बीत चुका है, लेकिन उसकी गूंज अब भी देश के कोने-कोने में महसूस की जा रही है. आम लोगों की तरह ही मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह भी इस घटना से बेहद आहत हैं और उन्होंने अपने दिल की बात सोशल मीडिया के जरिए सबके सामने रखी.
इन दिनों भारती सिंह अपने परिवार के साथ दुबई में छुट्टियां मना रही हैं, लेकिन पहलगाम की घटना की भयावहता ने उनकी खुशियों को जैसे छीन लिया है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे नम आंखों और टूटे दिल के साथ इस घटना पर अपने विचार साझा करती हैं.
वीडियो में भारती ने कहा,"मैं पिछले कुछ दिनों से बहुत उदास महसूस कर रही हूं। मैं नहीं जानती कि कोई इस भावना को समझ पाएगा या नहीं. जब भी मैं पहलगाम से जुड़े वीडियो देखती हूं, तो सिहर उठती हूं। रात-रात भर रोती हूं. छोटे बच्चों के मासूम चेहरे याद आते हैं – वे अब नहीं हैं."
भारती का मानना है कि ऐसी घटनाओं का सबसे ज्यादा असर आम लोगों पर होता है। उन्होंने कहा,
"जिनके पास पैसा है, वे विदेश घूमने चले जाते हैं। लेकिन मध्यम वर्ग के लिए शिमला, मनाली, कश्मीर ही सपनों की मंज़िलें हैं. अब लोग घर से निकलने से डरने लगे हैं."
अपने बचपन की यादें साझा करते हुए भारती ने कहा,"जब हम छोटे थे तो हमारी जिंदगी बेहद सादी थी. वैष्णो देवी मंदिर जाना साल की सबसे बड़ी यात्रा होती थी, जिसका हम पूरे साल इंतज़ार करते थे. आज भी कई लोग सालभर की कमाई इसी यात्रा में लगा देते हैं. लेकिन अब उन यात्राओं की खुशी डर से ढंक गई है."
वीडियो के अंत में भारती ने देशवासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश में अमन बना रहे और ऐसे भयावह मंजर फिर न देखने को मिलें.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही भारती ने एक इंटरव्यू में दूसरी बार मां बनने की इच्छा भी जताई थी. उन्होंने कहा था,"अब बड़े कदम उठाने का समय है."
हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि अभी वह गर्भवती नहीं हैं, लेकिन वह भविष्य में एक बेटी की मां बनने की प्रार्थना कर रही हैं.