मानू में जेन ऑस्टेन की 250वीं जयंती पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 16-12-2025
A national seminar was organized at MANUU on the occasion of Jane Austen's 250th birth anniversary.
A national seminar was organized at MANUU on the occasion of Jane Austen's 250th birth anniversary.

 

हैदराबाद

मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (मानू) के स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज़, लिंग्विस्टिक्स एंड इंडोलॉजी (SLL&I) द्वारा सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (CDOE), अंग्रेज़ी विभाग तथा कल्चरल एक्टिविटी सेंटर के सहयोग से “Jane Austen @ 250: Relevance, Readings and Reimaginings” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 16 दिसंबर 2025 को विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में किया जा रहा है।

यह संगोष्ठी विश्वविख्यात अंग्रेज़ी लेखिका जेन ऑस्टेन की 250वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य उनके साहित्य की समकालीन प्रासंगिकता, विविध पाठों और रचनात्मक पुनर्पाठों पर अकादमिक विमर्श को आगे बढ़ाना है।

स्कूल की डीन प्रो. गुलफ़िशां हबीब के अनुसार, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिटिश उप उच्चायुक्त (तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश) श्री गैरेथ विन ओवेन होंगे। संगोष्ठी की अध्यक्षता मानू के कुलपति प्रो. सैयद ऐनुल हसन करेंगे, जबकि कुलसचिव प्रो. इश्तियाक़ अहमद विशिष्ट संबोधन देंगे।

उद्घाटन सत्र के बाद राउंड टेबल डिस्कशन (प्रत्यक्ष), ऑनलाइन शोध पत्र प्रस्तुतियां, जेन ऑस्टेन के उपन्यासों पर रीडिंग सेशन, तथा ‘प्राइड एंड प्रेजुडिस’ का रिटेलिंग सत्र आयोजित किया जाएगा।

इसके अलावा, मानू के रेगुलर और डिस्टेंस मोड के छात्रों के लिए कोटेबल कोट्स, क्विज़, पोस्टर प्रेजेंटेशन और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।यह पूरा कार्यक्रम @CDOEMANUU, यानी CDOE मानू के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिससे देशभर के विद्यार्थी और शोधार्थी इसमें सहभागिता कर सकेंगे।