तस्वीरों की जुबानी, जामिया के फातिमा नर्सरी स्कूल में जन्माष्टमी के आयोजन की कहानी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 18-08-2022
तस्वीरों की जुबानी, जामिया के फातिमा नर्सरी स्कूल में जन्माष्टमी के आयोजन की कहानी
तस्वीरों की जुबानी, जामिया के फातिमा नर्सरी स्कूल में जन्माष्टमी के आयोजन की कहानी

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली
 
देश भर जब जन्माष्टमी की धूम मची है, ऐसे में जामिया मिल्लिया इस्लामिया का मुशिर फातिमा नर्सरी स्कूल भला कैसे अछूता रह सकता है.इस स्कूल में भी धूम-धाम से जन्माष्टमी मनाई गई और बड़ी संख्या में बच्चे श्रीकृष्ण की तरह मुकुट और मोरपंख धारण किए नजर आए.
 
jamiaa
 
मुशिर फातिमा नर्सरी स्कूल के बच्चे यूं तो अपने यूनिफार्म में थे, पर स्कूल की टीचरों ने उनके लिए विशेष तौर से जन्माष्टमी का इंतजा किया था. नर्सरी में पढ़ने वाले सारे बच्चों के लिए भगवान श्री कृष्ण की तरह उनके लिए मुकुट बनाए गए थे.
 
jamia
 
इस दौरान श्री कृष्ण को याद करने वाले हलके-फुलके कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इसके बाद बच्चों का श्री कृष्ण की वेश-भूषा में फोटो शूट कराया गया.ये तस्वीरें जामिया मिल्लिया के  अधिकारिक फेसबुक पेज पर भी साझा की गई हैं. जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
 
jamia
 
बताया गया कि इस तरह का कार्यक्रम मुशिर फातिमा नर्सरी स्कूल में पहली बार आयोजित किया गया. हालांकि इस बारे में यूनिवर्सिटी ओर से अलग से कोई बयान नहीं आया है.
 
jamia